संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। उक्त घटना मंगलवार की रात तकरीबन 10 बजे की है।
यह घटना जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियानिजामत गांव की है। इस घटना में 7 हजार रुपए नगद सहित लगभग 80 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गया।
घटना के सम्बन्ध में कहा जा रहा है कि घर का मालिक योगेंद्र राम ने मंगलवार की रात बगल के गांव अधौरा से दारू पीकर घर आया, जहां पर किसी बात को लेकर पत्नी बबिता देवी से नोकझोक करने लगा। उसके बाद गुस्से में आकर घर के भीतर से बन्द लोहे की बक्सा को बाहर लाकर उसे पत्थर आदि से तोड़ कर उसमें रखे 7 हजार नगद रुपया सहित अन्य सामान में आग लगा दिया। उतने से भी उसका गुस्सा शांत नही हुआ तो उसने अपने घर में भी आग लगाकर फरार हो गया।
घर में आग की लपटें उठता देख घर के लोग रोने व चिल्लाने लगे। शोर सुनकर लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयत्न करने लगे। अगल-बगल में पानी की सुविधा नही होने के कारण देर रात तक आग पूरी तरह बुझ नही पाई थी। बगल के गांव अधौरा में रजहरा पलामू से आई एक बारात में शामिल बरातियों ने भी आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। जब तक आग पर काबू पाया जा सकता की लगभग 7 हजार रुपये नगद सहित 80 हजार की संपत्ति राख हो गया।चौकी, चारपाई, बक्सा, बिछावन, लकड़ी-बांस, भूसा सहित कई अन्य सामान जल कर राख हो गया।
अपने घर में आग लगाने वाला योगेन्द्र देर रात को घर वापस आया और पत्नी सहित बच्चों को मारने-पीटने लगा। सभी ने भाग कर बगल के गांव अधौरा में दूसरे के घर में शरण लिए। इस घटना की गांव में खूब चर्चा हो रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."