Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

चंद घंटों में किया पुलिस ने दोहरी हत्या का पर्दाफाश ; कातिल बाप ने बताई ऐसी वजह की घूम गया सर सबका

39 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर,  बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में घर के अंदर युवा पति पत्नी की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस का शक सही निकला और घर के अंदर ही आरोपित को ढूंढ निकाला। घर के अंदर परिवार के सदस्य और सात किरायेदार परिवार के बीच छिपे वारदात को अंजाम देने वाला बुजुर्ग पिता पुलिस की नजरों से बच नहीं सका। पुलिस ने बेंजाडीन टेस्ट के बाद जब पूछताछ की तो वो टूट गया और हत्या की हकीकत बयां कर दी।

बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में एक मकान में दीप तिवारी परिवार के साथ रह रहे हैं और करीब सात किरायेदार भी परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार की सुबह उनके 27 वर्षीय बेटे शिवम और उसकी 25 वर्षीय पत्नी जूली का शव कमरे में रक्तरंजित पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस जब उनके घर पहुंची तो हत्या की जानकारी होते ही किरायेदारों और पड़ोसियों की भीड़ एकत्र हो गई। एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और फारेंसिक टीम बुलाकर पड़ताल शुरू की।

यह भी पढ़ें ?27वर्षीय पति और 25वर्षीय पत्नी की गला रेत कर हत्या, चाय का ठेला लगाता था, मामले में उलझी पुलिस

पुलिस ने छानबीन के दौरान सबसे पहले पता लगाना शुरू किया कि फोन कॉल किसने की थी। वहीं पूछताछ में सामने आया कि शिवम तिवारी अपने परिवार के साथ रहता था। मकान में परिवार में पिता, भाई व अन्य सदस्य और सात किराएदार परिवार रहते हैं। रात में मेन गेट बंद होने के बाद सुबह ही खुलता है और मेन गेट के अलावा अंदर आने जाने का कोई दूसरा रास्ता या दरवाजा नहीं है। मेन गेट भी पूरी रात बंद और किसी भी किरायेदार ने रात उसके खुलने की पुष्टि नहीं की। इस बात पर पुलिस को शक हुआ कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला घर के अंदर ही है और पुलिस ने किसी को भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत देकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के पहुंचने के बाद करीब चार घंटे की जांच में आरोपित बुजुर्ग पिता की हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने घर के अंदर मौजूद सभी लोगों का बेंजाडीन टेस्ट कराया तो पिता और भाई के हाथ में खून के निशान मिलने की पुष्टि हुई। पिता दीप तिवारी के कपड़ों पर भी खून की छीटें मिली, कड़ाई से पूछताछ में बुजुर्ग पिता दीप तिवारी टूट गया और हत्या की हकीकत बयां की। उसने बेटे और बहू की हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस के अनुसार बुजुर्ग पिता दीप तिवारी ने बेटे और बहू की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया है कि बहू और बेटे को दोनों को दौरा पड़ता था। बहु कहती थी कि उसका मरा हुआ भाई मिलने आता है और बेटा भी बहकी बहकी बातें करता था। शादी के बाद से बेटे की कमाई को बहू पूरा खर्च कर देती थी। रोज-रोज के गृह क्लेश से आजिज आ चुका था। इसीलिए उसने रात में पहले बेटे और बाद में बहू को मार डाला।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़