दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर, बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी पति पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सुबह सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या क्यों की गई है पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। फिलहाल कोई जानकारी पुलिस अभी तक जुटा नहीं सकी है।
चाय का ठेला लगाने वाले रामबाग निवासी शिवम तिवारी अपनी पत्नी जूली के साथ रहते थे। सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी मकान नंबर 104 a/5 में पति पत्नी की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही बजरिया पुलिस के साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे। दंपती के शव घर के अंदर पड़े हुए मिले, उनकी गला रेत कर हत्या की गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक शिवम की उम्र 27 वर्ष और जूली की उम्र 25 वर्ष है। हत्या किन कारणों से की गई, अभी इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किसने किया था, इसका भी पता लगाया जा रहा है। सबसे पहले हत्या की जानकारी किसे और कैसे मिली।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जिस इमारत में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उसमें शिवम तिवारी अपने परिवार के साथ रहता है परिवार में पिता भाई व अन्य सदस्य हैं जबकि अन्य सात किराएदार भी इसी मकान में रहते हैं। घर के मुख्य द्वार का दरवाजा बंद होने के बाद इसमें अंदर आने का कोई अस्थान नहीं है। जो व्यक्ति रात में दरवाजा बंद करता है, उसने बताया है कि रात भर दरवाजा बंद रहा है। सुबह उठकर उसने ही दरवाजा खोला दरवाजा खोलने के बाद हत्या की जानकारी मिली। इसका मतलब हत्यारा बाहर से नहीं आया बल्कि घर में ही छिपा है। संभावना यह भी है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल रहे हो। फिलहाल पुलिस ने यहां रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ शुरू की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."