Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“सजा ए कुंभीपाकम” ; जीजा से मजाक किया तो साले को जीजा ने डाला गर्म तेल की कड़ाही में

48 पाठकों ने अब तक पढा

मनु सौरभ की रिपोर्ट

बांका: अस्पताल में भर्ती पप्पू यादव का शरीर बुरी तरह झुलसा हुआ है। वो दर्दभरी आवाज में कहता है कि सिर्फ मजाक ही तो किया था। इस मजाक का अंजाम इतना बुरा होगा, ये नहीं सोचा था। मामला बिहार के बांका जिले के पहाड़पुर गांव का है। जहां पप्पू यादव को उसके साले और साले के दोस्तों ने गर्म तेल की कड़ाही में डाल दिया था। इलाजरत पप्पू तड़पते हुए आपबीती सुनाता है। 

मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है। बताया जाता है कि बहनोई पप्पू यादव अपने साले संतोष यादव की शादी में 27 अप्रैल को गांव पहाड़पुर से ससुराल महादेवारण आया था। इसी दौरान पप्पू यादव ने दोनियार निवासी विकास यादव और शिवा यादव से मजाक ने मजाक में कुछ कह दिया। ये मजाक काफी देर तक जारी रहा। दोनों ओर से मजाक-मजाक का कारवां चलता रहा लेकिन फिर ये मजाक विवाद में बदल गया। पहले गाली-गलौज हुई, उसके बाद दोनों युवकों ने पप्पू यादव को उठाकर गर्म तेल की कड़ाही में डाल दिया।

गर्म तेल की कड़ाही में डालते ही पप्पू की पीठ और पेट का बड़ा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। पप्पू यादव को तेल में जलाने के बाद भी सालों के दोस्तों ने उससे मारपीट भी की और जान से मरने की धमकी दी। घटना के दौरान पप्पू के रिश्तेदारों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

नरक की 36 सजाओं में से एक कुंभीपाकम (जिसमें तेल में डालकर यात्ना दी जाती है) जैसा हाल करने के बाद दोनों पक्षों को पंचायत में बुलाया गया। इस पंचायत में कोई बात नहीं बनी। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया। आवेदन मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। अब कटोरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी आरोप होगा, पड़ताल के बाद उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़