Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 7:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

जीवन ज्योत संस्था के द्वारा किया गया पंसाला का शुभारंभ

56 पाठकों ने अब तक पढा

रंजीत विश्वकर्मा की रिपोर्ट

गढ़वा, जीवन ज्योत केंद्रीय कमेटी के आदेशानुसार केंद्रीय सदस्य मुरली मनोहर पांडे विद्रोही जी के तत्वाधान में ग्राम गोसांग बस स्टैंड में किया गया पंसाला का आयोजन, मुख्य अतिथि श्री सुरेश सिंह जी ने फीता काटकर पंसाला का किया शुभारंभ. साथ ही मुख्य अतिथि व मुरली मनोहर पांडे जी ने बताया कि जीवन ज्योत का गठन सीआरपीएफ जवान दुर्गेश सिंह के द्वारा किया गया है जो निरंतर गरीब असहाय जरूरतमंद के लिए तत्पर रहता है। हर मौसम में जनसेवा के लिए तत्पर जीवन ज्योत पूर्व वर्ष की भांति विभिन्न विधानसभा में बढ़ते हुए गर्मी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में देसी फ्रिज को लगवा रहा है ताकि आते जाते राहगीर ठंडा पानी का सेवन कर सकें।

हाल ही में गढ़वा पलामू मौसम विभाग के द्वारा दोनों जिला का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस मापा गया है, इस तपती हुई गर्मी को देखते हुए पंसाला का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है। जीवन ज्योत संरक्षक ओम प्रकाश चौहान, जो कि झारखंड पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है, उनके पहल पर पहली बार खूटहेरिया पंचायत में इस तरह का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है। अभी खूटहेरिया पंचायत में विभिन्न स्थानों पर पानी पंसाला का आयोजन करना बाकी है जो 5 दिन के अंदर त्वरित गति से किया जाएगा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करता है।

केंद्रीय सदस्य मुरली मनोहर पांडे विद्रोही, मुन्ना सिंह, छोटू चौहान,, गार्जियन अजय चौहान, मुरली चौहान व सहभागिता सदस्य के साथ उपस्थित गणमान्य ग्रामीण अजीत सिंह, विनीत कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, विकास कुमार, मिथिलेश ठाकुर, पंकज कुमार शुभी जनरल स्टोर, शशि भूषण चौहान ,राजेंद्र कुमार ठाकुर, मनदीप बैठा, राजेंद्र ठाकुर, रोशन कुमार, विजय बैठा, पिंटू विश्वकर्मा, अंकेश गुप्ता, सत्येंद्र बैठा ,बाबा श्रीकांत अंकुर सहित कई ग्रामीण लोग शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़