Explore

Search
Close this search box.

Search

8 April 2025 12:21 pm

उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला कौन? जानिए ताजा अनुमान क्या कहते हैं

56 पाठकों ने अब तक पढा

उत्तर प्रदेश के किस जिले में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है? क्या मुरादाबाद, रामपुर या संभल है नंबर एक पर? जानिए जनगणना और ताजा अनुमान के आधार पर पूरी जानकारी।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला कौन सा है?

यह सवाल अक्सर पूछा जाता है और स्वाभाविक भी है, क्योंकि राज्य की जनसांख्यिकी में समय-समय पर बड़े बदलाव होते रहे हैं। अगर हम साल 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उस समय मुरादाबाद मुस्लिम बहुल जिला था, जहां कुल आबादी का 50.82 फीसदी हिस्सा मुस्लिम समुदाय से था।

हालांकि, इसके बाद जो बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ, वह यह कि मुरादाबाद से अलग होकर संभल एक नया जिला बन गया। ऐसे में अब तस्वीर काफी बदल चुकी है और यह जानना जरूरी हो गया है कि वर्तमान समय में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला कौन सा है?

2011 की जनगणना में क्या था हाल?

साल 2011 में जारी जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत इस प्रकार था:

मुरादाबाद – 50.82%

रामपुर – 50.57%

बिजनौर – 43.03%

सहारनपुर – 41.95%

मुजफ्फरनगर – 41.30%

गौर करने वाली बात यह है कि सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से अलग होकर शामली भी नया जिला बन चुका है, जिससे इन दोनों जिलों की जनसंख्या संरचना में बदलाव आ चुका है।

संभल बना नया मुस्लिम बहुल जिला

संभल, जो कि 2012 में मुरादाबाद से अलग होकर नया जिला बना, अब अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला माना जा रहा है। विभिन्न संस्थानों और रिपोर्ट्स के अनुसार, संभल जिले में मुस्लिम आबादी का हिस्सा 60 से 70 प्रतिशत तक हो सकता है। हालांकि, यह केवल अनुमान हैं क्योंकि वर्ष 2021 की जनगणना की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है।

रामपुर अब सबसे आगे?

संयुक्त राष्ट्र और अन्य जनसंख्या विश्लेषण एजेंसियों द्वारा जारी किए गए अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, रामपुर को भी उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला माना जा रहा है। चूंकि मुरादाबाद का आंकड़ा अब दो जिलों में विभाजित हो गया है — मुरादाबाद और संभल — ऐसे में रामपुर का प्रतिशत स्थिर रहने के कारण यह शीर्ष पर माना जा सकता है।

राज्य में मुस्लिम आबादी की कुल स्थिति

2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 20 करोड़ थी, जिसमें करीब 3 करोड़ 84 लाख लोग मुस्लिम समुदाय से थे। यह आंकड़ा राज्य की कुल आबादी का लगभग 19.26 फीसदी था।

इस जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश, भारत में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला राज्य बन चुका था।

अब जबकि जनसंख्या वृद्धि दर और शहरीकरण जैसे कारक प्रभावी हो रहे हैं, तो कुछ क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

जब तक 2021 की जनगणना के विस्तृत आंकड़े सार्वजनिक नहीं होते, तब तक हम केवल अनुमानों के आधार पर ही कह सकते हैं कि संभल और रामपुर वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले जिले हैं।

संभल, जहां मुस्लिम जनसंख्या 60-70% के बीच मानी जा रही है, इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। वहीं रामपुर, स्थिर जनसंख्या वितरण के चलते, मजबूत दावेदार बना हुआ है।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment