मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा : रमना थाना क्षेत्र के जोगिराल कला गांव में बारातियों व घरवालों के बीच जयमाल के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रुप ले लिया। इससे गुस्साए बारातियों ने गांव के लोगों के साथ भी मारपीट कर दिया।
इस घटना में जोगिराल कला गांव निवासी रामकरण राय व उनकी पुत्री लखी कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना गुरुवार की रात की है। जानकारी के अनुसार जोगिराल कला गांव निवासी सुरेंद्र साह की पुत्री की शादी के लिए विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव से बारात आई थी। सुरेंद्र साह के दरवाजे पर जयमाल की तैयारी चल रही थी। इस दौरान वर पक्ष व कन्या पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर नोंकझोंक शुरु हो गई। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। वहां से भाग रहे बारातियों ने जोगिराल गांव की गली में आवाजाही कर रहे लोगों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बारात देखने गए अपने बेटों को लेने जा रहे रामकरण राय पर भी बाराती टूट पड़े। बारातियों ने रामकरण राय को पीटना शुरु किया। उन्हें बचाने के लिए जब उनकी पुत्री लखी कुमारी वहां पहुंची तो उसे भी पीटा गया।
इस घटना में लखी कुमारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। जबकि रामकरण राय के सिर में गंभीर चोट लगी। बताया गया कि जोगिराल कला गांव के कई लोगों को भी चोट लगी है, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."