Explore

Search

November 1, 2024 8:54 pm

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ माहे रमज़ान का आखिरी “अलविदा जुमे” की नमाज

3 Views

नौशाद अली की रिपोर्ट

कानपुर/बलरामपुर। शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। रमजान का आखिरी जुमा होने से मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ रही। मस्जिद भरने पर कई मस्जिदों पर लोगों ने बाहर रोड पर नमाज अदा की। धूप से बचाने के लिए पंडाल लगाए गए थे।

प्रमुख मस्जिदों में रही भारी भीड़
ईद दो और तीन मई को संभावित है। ईद का चांद निकलते ही रमजान खत्म हो जाएगा। तलाक महल की मोहम्मदी मस्जिद, यतीम खाना स्थित नानपारा मस्जिद, बेकनगंज में ताज होटल वाली मस्जिद, चमनगंज में शफियाबाद मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ रही।

रोड किनारे कड़ी सुरक्षा में पढ़ी गई नमाज।
रोड किनारे कड़ी सुरक्षा में पढ़ी गई नमाज।

शब-ए-कद्र पर रात भर इबादत
शब-ए-कद्र पर मस्जिदों व घरों में रात भर इबादत की गई। लोगों ने अपने गुनाहों की माफी मांगी तथा बीमारियों से निजात, खुशहाली व इबादत कबूल होने की दुआ की। रमजान के आखिरी अशरे (10 दिन) की ताख (विषम) रातों में शब-ए-कद्र होती है। रमजान की 27वीं तारीख को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। शब-ए-कद्र में इबादत का सवाब (पुण्य) हजार महीनों में इबादत किए जाने से भी ज्यादा माना जाता है। शब-ए-कद्र पर रोजेदार पूरी रात जागकर इबादत करते हैं।

इन समय पर हुई मस्जिदों में नमाज
जामा मस्जिद मकबरा ग्वालटोली में दोपहर 12.20 बजे, इमामिया कल्चरल सेंटर रोशन नगर में दोपहर 12.20 बजे, मदरसा इमामिया जूही सफेद कालोनी में दोपहर 12.10 बजे, जैदी ग्राउंड सुजातगंज में दोपहर 12.10 बजे, इमाम बारगाह इमदाद हुसैन हंसपुरम में दोपहर 12.30 बजे नमाज अदा की गई।

बलरामपुर में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। आज जुमा अलविदा की नमाज पुलिस के पहरे के बीच संपन्न हुई। किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इस कारण पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना के निर्देश पर सभी मस्जिदों के सामने भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

बता दें कि बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना के नेतृत्व में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही पीस कमेटी की मीटिंग कर दोनों समुदाय के लोगों से आपसी सामंजस्य बिठाकर ईद वह अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाए जाने की अपील की जा रही है।

पुलिस प्रशासन पूरे मामले में कहीं कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहा है। जिसके चलते आज पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना के निर्देश पर जिले के 13 थाना क्षेत्रों में स्थापित मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा की नमाज अदा कराई गई।

मस्जिद पर आने वाले किसी भी नमाजी को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा खास इंतजाम किए गए थे। साथ ही अलविदा की नमाज समाप्त होने के बाद सकुशल लोगों को घर पहुंचाने तक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। लगातार पेट्रोलिंग पार्टियां पेट्रोलिंग कर पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए थी।

पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि शासन की मंशानुरूप कार्य किया जा रहा है। हमारी महिला व पुरुष पुलिस टीम लगातार गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यरत है। साथ ही जुमा अलविदा की नमाज के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल के बीच व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। मस्जिदों के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। किसी भी नमाजी को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए खास इंतजाम भी कराए गए थे। किसी भी मामले से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में हर तरफ शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."