Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

जांच टीम आने से पहले रातों रात शुरू हुआ पशुशेड का निर्माण कार्य

54 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

हलधरमऊ गोण्डा। भ्रष्टाचार की दलदल में गोता लगा रहा ग्राम पंचायत पहाड़ापुर काफी शुर्खियों में है। लगभग चार वर्ष पूर्व मनरेगा योजना के तहत पशुशेड/बकरी शेड के नाम पर हुए सरकारी धन की बंदरबांट का मामला तूल पकड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची उच्चाधिकारियों की टीम को देख भ्रष्टाचारियों के पसीने छूटने लगे।

मामला विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर से जुड़ा है जहां पशुशेड/बकरी शेड के नाम पर जमकर शासकीय धन का दुरुपयोग का मामला प्रकाश में आया है।

ग्रामीणों की शिकायत पर जब उपायुक्त मनरेगा व बीडीओ की टीम प्रकरण की जांच करने पहाड़ापुर गांव पहुंची तो भ्रष्टाचारियों के पसीने छूटने लगे। आपको बता दें कि चार वर्ष पूर्व पशुशेड के नाम पर भुगतान तो हो गया था परंतु मौके पर पशुशेड का निर्माण नही किया गया था।

जांच की भनक लगते ही भ्रष्टाचारियों ने रातों रात निर्माण कार्य शुरू कर दिया।अधिकारियों ने पशुशेड लाभार्थियों के घर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया जहां कई लाभार्थियों के पास पशुशेड का नामो निशान नही मिला और कुछ जगहों पर नींव के पास ईंटे पड़ी रही। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि जांचोपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़