रिकेश कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा। नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग- सह- अनुमंडल पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर, आलोक कुमार ने बताया है कि पंचायत निर्वाचन 2022 के निमित्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट/ गश्तीदल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण दिनांक 26 अप्रैल 2022 को दो पालियों में निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि दिनांक 26 अप्रैल को गढ़वा जिला के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट/ गश्तीदल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण दो पालियों में क्रमशः प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11:00 से 1:00 बजे अपराह्न तक रंका एवं श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, गश्तीदल दंडाधिकारी तथा दूसरी पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे अपराह्न तक गढ़वा अनुमंडल के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, गश्तीदल दंडाधिकारी तथा सुरक्षित गश्तीदल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, गश्तीदल दंडाधिकारी तथा सुरक्षित गश्तीदल दंडाधिकारी कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों का अनुपालन करते हुए ससमय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."