विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा ड्रीम पैलेस में एक्सिस यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट की ओर से श्रेष्ठता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में संस्थान के 400 सौ से अधिक अंक लाने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पटना चाणक्य एकेडमी के डायरेक्टर व पूर्व विधायक प्रो. रणविजय कुमार के बेटे कृष्णा सिंह उर्फ श्रीबाबू ने दीप प्रज्वलित कर सामारोह का उदघाटन किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सफलता के कई टिप्स बताते हुए कहा कि मेहनत के साथ लक्ष्य बनाकर जो पढ़ाई करते है, वही अपना मुकाम बनाते है। वही दुनिया में अलग पहचान बनाते है। उनके लिए दुनियां में कुछ भी नामुमकिन नही है।
प्रीति कुमारी, रोहित कुमार, अमन कुमार, रुकसार प्रवीण, नीतिश कुमार सहित दर्जनों मेधावी छात्र-छात्राए सम्मानित किए गए। मंच का संचालन सर्वेश कुमार ने किया। एक्सिस यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विजय सिंह सैनी ने अतिथियों को अंग-वस्त्र से स्वागत व सम्मानित किया। पटना सूचना जनसंपर्क के पीआरओ तरुण नदंन, शंभू शरण सत्यार्थी, दिपक कुमार, सोनू कुमार, प्रभात कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."