विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत सोनहथु और हसपुरा पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। हसपुरा पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया संगीता देवी ने किया।
किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, शौचालय, ओडीएफ सहित अन्य योजनाओं की चर्चा हुई। उपमुखिया विकास कुमार, पंचायत सचिव सुनील कुमार, वार्ड सदस्य रंजन कुमार, फैयाज खां, राधिका देवी, शीला देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
इधर सोनहथु पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया पूनम देवी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत सचिव जनेश्वर चौधरी ने योजनाओं की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्यों के साथ दर्जनों योजनाओं पर चर्चा की। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि युगल किशोर यादव सहित वार्ड सदस्य, किसान सलाहकार उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."