Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“बवाल” से इतिहास में शामिल हो जाएगा यूपी का यह स्कूल ; देखिए वीडियो ?

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और नौशाद अली की रिपोर्ट

एक्टर वरुण धवन के बीच बच्चों का भी मन रम सा गया है, उनके अभिनय का लुत्फ उठाने के साथ बच्चे खूब मस्ती कर रहे हैं। बवाल फिल्म की शूटिंग करने आए वरुण की गुरुवार की सुबह पी रोड पर बुलेट पर सीन के बाद लगातार शूटिंग जारी रही। शनिवार को भी फिल्म की शूटिंग मेथाडिस्ट स्कूल में हुई तो बच्चों के चेहरे खिल गए। फिल्म की शूटिंग में अभिनेता वरुण धवन ने स्कूल के क्लासरूम में बतौर शिक्षक शाट दिए। उन्होंने स्कूल के बच्चों को पढ़ाते हुए और बोर्ड पर लिखने के दौरान कई संवाद भी बोले। इस दौरान विद्यालय के बच्चे भी काफी खुश नजर आए। बाद में कई बच्चों के साथ वरुण ने फोटो खिंचवाई और उन्हें आटोग्राफ दिए।

 

वरुण धवन की बवाल फिल्म इसी वर्ष रिलीज होने की उम्मीद है। इन दिनों फिल्म की शूटिंग मेथाडिस्ट स्कूल में हो रही है। फिल्म में वह एक शिक्षक के रोल में नजर आने वाले हैं। दिन में गर्मी ज्यादा होने के कारण शनिवार को निर्देशक ने सुबह छह बजे से ही शूटिंग शुरू कर दी। वरुण धवन भी तय समय पर होटल से स्कूल पहुंचे और 11 बजे तक स्कूल में ही कई शाट दिए। इसके बाद दोपहर में खाना खाने के लिए होटल लैंडमार्क चले गए। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे फिर से स्कूल पहुंचे और करीब शाम छह बजे तक शूट किया।

अंधेरा होने के कारण रविवार को फिर से स्कूल की क्लासरूम के साथ ही मैदान में शूटिंग हो सकती है। शनिवार दोपहर शूटिंग के बाद जब स्कूल से बच्चे बाहर निकले तो वरुण धवन की ही बातें करते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी शहर आकर शूटिंग में शामिल हो सकती हैं।

बवाल फिल्म में लखनऊ के आनंदबाग की गलियों की शूटिंग की जा रही है। लखनऊ में शूटिंग की अनुमति न मिलने पर फिल्म की टीम ने कानपुर में पी रोड पर लोकेशन फाइनल की और परमिशन मिलने पर बीते गुरुवार को सेट लगाकर शूटिंग की थी। उस दिन वरण एक बुलेट पर सवार होकर पी रोड से लेनिन पार्क गए थे। उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुट गई थी। उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद रोजाना प्रशंसक पहुंच रहे हैं। शूटिंग के दौरान पुलिस फोर्स को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़