संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- महिला हिंसा रोकने के लिए सरकार द्वारा एंटी रोमियो स्कवायड टीम का गठन किया गया है जिसको लेकर जिले में प्रत्येक थानों व चौकियों की महिला पुलिस कर्मी महिला व युवतियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करती हुई नजर आ रही है लेकिन इन दिनों भरतकूप थाना में महिला सुरक्षा कानून पर सेंध लगती दिख रही है l
प्रदेश की भाजपा सरकार महिला कानून सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठा रही है लेकिन चित्रकूट जिले के भरतकूप थाने में महिला सुरक्षा कानून हवा-हवाई साबित हो रहा है l
*मामला है भरतकूप थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकबरपुर का l*
थाना क्षेत्र की दो महिलाओं ने अपने साथ हुए उत्पीड़न को लेकर पहले तो भरतकूप थाना क्षेत्र में तहरीर देकर जान सुरक्षा की गुहार लगाई तो वहीं जब भरतकूप पुलिस ने महिलाओं की नहीं सुनी तो महिलाएं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से मिलकर जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन अभी तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने ऐसे कोई कदम नहीं उठाए जिससे महिलाओं की सुरक्षा पर जिले में सेध लगती दिख रही है l
पूरा मामला यह है कि 13 अप्रैल 2022 को भरतकूप निवासी महिला सुकेता ने बताया कि अज्ञात फोन से महिला को फोन आया जिसमें एक मनचले युवक ने महिला को कहा कि तुम्हारा पति जेल में है और यदि तुम अपने पति को जेल से छुड़ाना चाहती हो तो मेरी बाहों में आ जाओ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मेरी बाहों में आ जाओगी तो हमेशा जिंदगी भर राज करोगी वही जब पीड़ित महिला ने फोन पर विरोध किया तो मनचले युवक ने महिला को मां बहन की बुरी बुरी गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई जिससे महिला काफ़ी डरी सहमी है l
अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर पीड़ित महिला ने रात्रि में ही डायल 112 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद महिला भरतकूप थाने पहुंची और आपबीती बताते हुए पुलिस को बताया लेकिन जब महिला की थाने में नहीं सुनी गई तो महिला अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया और लिखित शिकायती पत्र में बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान गैवी शरण के पुत्र संतु की साजिश से मेरे साथ यह हो रहा है जिससे मुझे जान माल का खतरा है लेकिन आज तक महिला की तहरीर पर पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की l
वही दूसरा मामला 14 अप्रैल 2022 का है जहां भरतकूप निवासी पीड़ित महिला चंद्रावती ने लिखित शिकायत ही पत्र पुलिस अधीक्षक को देते हुए बताया कि 10 अप्रैल 2022 रात्रि लगभग 12:00 बजे गांव का ही देशराज पुत्र किशोरा अवैध असलहा तमंचा लेकर कई साथियों के साथ जबरजस्ती पीड़ित महिला की भूमि पर अपना दरवाजा कर लिया है मना करने पर मारपीट और गाली-गलौज भी किया है पीड़ित महिला ने बताया कि इन दिनों खुलेआम आरोपी तमंचा लहराते हुए घूम रहा है और महिला को गंदी गंदी गालियां भी दे रहा है साथ ही महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने बताया कि इसमें पूर्व प्रधान गैबीशरण का पुत्र संतु आरोपी का साथ दे रहा है जो पुलिस की दलाली करता है पुलिस की दलाली करने की वजह से थाने में आरोपी का साथ देने वाले पूर्व प्रधान के पुत्र संतु की खासी पैठ है। और यही वजह है कि आरोपी खुलेआम तमंचा लेकर महिला को धमका रहा है लेकिन भरतकूप पुलिस कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्पष्ट रूप से सख्त निर्देश दिए हैं कि महिला सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई चूक नहीं होना चाहिए था इसमें समस्त जवाबदेही थाना स्तर से लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी पुलिस अधीक्षक के द्वारा महिला के लिए समय-समय पर बैठक कर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं इसके बाद भी भरतकूप थाना में महिला सुरक्षा को लेकर भारी चूक देखने को मिल रही है यदि किसी तरह की अप्रिय घटना हो जाती है तो आखिर पुलिस विभाग क्या करेगा यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उंगलियां उठ रही हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."