विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर में उत्तीर्ण होने के पश्चात जिले स्तर पर चयन मेंबर कमिटी द्वारा राज्य पुरस्कार समारोह के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय , सेंट ऑस्टिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री रामनगर ,ऐश्वर्या कॉलेज व मरुधर ओपन रोवर क्रू के विभिन्न रोवर की स्मार्टनेस, टर्न आउट , मार्च पास्ट, अनुशासन उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सेंट ऑस्टिन सिनियर सेकण्डरी स्कूल की गाइड कृष्णा राठोड़ का सबसे उच्चतम प्रदर्शन अनुसार जिला मुख्यालय की चयन कमिटी द्वारा चयन हुआ।
डारेक्टर भूपेश कछवाहा, प्रिंसिपल रमा असनानी , ऋचा राजपुरोहित, रेंजर लीडर मंजू राठौड़ ,स्काउट मास्टर अविनाश शुक्ला ने बधाई दी ।
रेंजर लीडर मंजू राठौड़ ने बताया कि स्कूल के सर्वप्रथम गाइड के रूप में कृष्णा राठौड़ राज्यपाल के हाथो से बांसवाड़ा में 24 अप्रैल 2022 को राज्यपुरस्कार समारोह में प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."