Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 3:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी सहित तीन बेटियों का रेत डाला गला और खुद लटक गया फंदे से ; सुसाइड नोट बरामद

29 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज।  नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या शुक्रवार की रात में हुई। राहुल तिवारी व उसकी पत्‍नी और तीन बेटियों की धारदार हथियार से बेरहमी से मार डाला गया। राहुल मूलत: कौशांबी जिले का रहने वाला था। सामूहिक हत्‍या की खबर जब उसके पैतृक गांव पहुंची तो सभी अवाक रह गए। उसके भाइयों का परिवार नवाबगंज जा चुका है। गांव में सन्‍नाटा पसरा है। सभी की जुबां पर बस हत्‍याकांड की चर्चा है।

42 वर्षीय राहुल तिवारी कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के भदवा गांव निवासी था। प्रयागराज के नवाबगंज में 42 वर्षीय राहुल तिवारी दुधारू पशुओं का व्यापार करता था। नवाबगंज के खागलपुर में सुरेश कुमार तिवारी के मकान में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता था। वह दुधारू पशुओं का व्यापार करता था। शुक्रवार की रात में राहुल तिवारी समेत उसकी 38 वर्षीय पत्‍नी प्रीति और 12, सात और पांच वर्षीय तीन बेटियों की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई।

इस वारदात के बाद राहुल तिवारी के पैतृक गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव के घर में बड़े भाई मुन्ना तिवारी पुत्र त्रिपुरारी चंद्र तिवारी व सबसे छोटा भाई विवेक तिवारी अलग-अलग बने मकान में परिवार के साथ रहते हैं। हत्या की सूचना मिलते ही पूरा परिवार घटनास्थल पहुंच गया है।

परिवार में सिर्फ एक युवक है जो वारदात के बाद से खौफ में है। वह अपना नाम तक नहीं बता रहा है। आसपास से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राहुल तिवारी अपनी पत्नी के मायके अंदावा थाना कोखराज में 15 वर्षों से रहता था। बताया जा रहा है कि ससुराल में जमीन को लेकर पत्नी के दो भाई जय प्रकाश और राम प्रकाश से राहुल का विवाद चल रहा था। ससुराल में मां पार्वती पत्नी स्वर्गीय भोला रहती है। ससुराल में लगातार बढ़ते विवाद के चलते राहुल तिवारी 6 माह पहले नवाबगंज के खागलपुर गांव में किराए पर रहने लगा था।

 

मुन्ना तिवारी के बेटे ने बताया कि चार दिन पहले पूरा परिवार नौ वर्षीय पीहू के जन्मदिन पर गया था। तब ऐसा कोई वाकया या फिर बात की चर्चा नहीं हुई कि इतनी बड़ी वारदात हो जाएगी। वहीं ग्रामीण भी गमगीन हैं। गांव में सन्‍नाटा पसरा हुआ है, किसी के घर अभी चूल्‍हा नहीं जला है।

दो पन्ने का मिला सुसाइड नोट

SSP अजय कुमार ने कहा कि घर से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्हें घटना का कारण बताया है। साथ ही ससुराल पक्ष से मकान और खेत का विवाद भी बताया है। ससुराल पक्ष और उनसे संबंधित लोगों के नाम भी लिखे हैं। इस पूरे प्रकरण में मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर चार लोगों को नामजद किया गया है।

हत्या की खबर मिलते ही राहुल के ससुराल वाले भी पहुंचे हैं।
हत्या की खबर मिलते ही राहुल के ससुराल वाले भी पहुंचे हैं।

सालों और एक छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया

राहुल के बड़े भाई विवेक ने बताया कि राहुल 8-10 सालों से ससुराल में रहता था। वहां उसने जमीन खरीदकर घर भी बनवाया। उसके 4 साले हैं। घर बनवाने के कुछ समय बाद ससुराल वालों से झगड़ा होने लगा। परेशान होकर राहुल खागलपुर गांव में किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। पुलिस ने राहुल के सालों और किराए पर साथ में रह रहे एक छात्र को हिरासत में लिया है। छात्र वारदात वाली रात घर में नहीं था, निमंत्रण में कहीं गया था। राहुल परिवार के साथ रिटायर्ड फौजी के मकान में दो महीने से रह रहा था।

जांच के लिए 7 टीमें बनाई गईं

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के कहा कि शासन और DGP की तरफ से यही निर्देश मिले हैं कि ADG प्रयागराज जोन की देखरेख में मामले की जांच की जाएगी। जांच के लिए STF की भी मदद ली जाएगी। SSP अजय कुमार ने कहा कि राहुल ने हत्या कर खुद फांसी लगा ली या किसी और ने पांचों की हत्या की है, इन सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। कुल 7 टीमें तफ्तीश के लिए बनाई गई हैं। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद स्थितियां साफ हो जाएंगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़