Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 3:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

जल्दबाजी के चक्कर में मौत का निवाला बना युवक ; हादसे को देख मौजूद लोगों के उड़े होश

28 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर।  दादा नगर क्रासिंग पर शनिवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ट्रेन के फाटक के नीचे से बाइक निकालने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखचे उड़ गए। युवक का शव भी क्षत-विक्षत हो गया।

सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की जेब से मिले दस्तावेज और मोबाइल से शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक दादा नगर रेलवे क्रॉसिंग की एक लाइन प्रभावित रही।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर निवासी राम भरोसे का बेटा अखिलेश अवस्थी (42) शनिवार को ऑफिस जाने के लिए घर से निकला था। मौके पर मौजूद जीआरपी की जांच और परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि गोविंद नगर के दादा नगर रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। देर से घर से निकलने के चलते अखिलेश फाटक के नीचे से बाइक निकालने लगे।

इतने में ही रेलवे लाइन से निकल रही सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन इतनी तेज रफ्तार में थी कि बाइक के परखचे उड़ गए और करीब सौ मीटर दूर जाकर गिरी।

वहीं अखिलेश की भी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और जेब में मिले मोबाइल व दस्तावेज से शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। पिता राम भरोसे ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की।

परिजनों ने बताया कि सुबह घर से ऑफिस के लिए निकलने में देरी हो गई थी। क्रॉसिंग पर पांच मिनट ट्रेन निकलने का इंतजार करने की बजाए फाटक के नीचे से बाइक निकालना भारी पड़ गया।

जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि दादा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के बाद भी नीचे से बाइक निकालकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे के दौरान दादा नगर क्रॉसिंग पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। ट्रेन इतनी तेज रफ्तार में थी कि बाइक सवार भांप ही नहीं सका कि दूर दिख रही ट्रेन चंद सेकेंड में ही उसके पास पहुंच जाएगी। सुपर फास्ट ट्रेन ने इतनी तेज टक्कर मारी की बाइक क्रॉसिंग से सौ मीटर दूरी जा गिरी और परखचे उड़ गए। इसके साथ ही ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शव भी क्षत-विक्षत हो गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़