Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 11:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व प्रबन्धक की पुण्यतिथि पर विद्यालय के पूर्व छात्र किए जाएंगे सम्मानित

33 पाठकों ने अब तक पढा

शिक्षा संवर्धन संगोष्ठी के बैनर तले होगा पुरा छात्र सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

रिपोर्ट- संजय सिंह राणा

चित्रकूट- मशहूर शिक्षाविद एवं समाजसेवी तथा अतर्रा डिग्री कालेज अतर्रा के पूर्व प्राचार्य रहे प्रो0 दीनानाथ पाण्डेय की 18 वी पुण्य तिथि के अवसर पर श्री गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों के परिसर में 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें इसी विद्यालय के पूर्व छात्र एवं छात्राओं को जो गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों में शिक्षा प्राप्त कर अब सरकारी नौकरी कर रहे हैं, सभी सेवारत पुरा छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का नाम “पुरा छात्र सम्मेलन ” तथा शिक्षा संवर्धन संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह बैनर तले आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस गाँव छीबों की मरुधरा प्रणम्य करने की योग्य है जिसने एक से बढ़कर एक नायाब हीरे को जन्म दिया है जो अपने मेहनत से उपलब्धि हासिल कर विभिन्न विभागों में सेवा करते हुए चमक विखेर रहे हैं । उनकी इस उपलब्धि हासिल करने पर विद्यालय भी कम गौरवान्वित नहीं है। इस विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यालय के सभी पूर्व छात्र एवं छात्राओं ने जिस तरह से शिक्षा ग्रहण कर वर्तमान में विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देते हुए प्रसाशनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सहजता से करते हुए अपनी छाप छोड़ रहे हैं उनकी इस शानदार उपलब्धि पर इस विद्यालय के साथ साथ गांव एवं जनपद का नाम भी रोशन होना स्वाभाविक ही है जो गौरव के साथ गर्व महसूस होता है। उनकी इस उपलब्धि पर गाँव के साथ साथ विद्यालय भी अपार संभावनाओं के साथ हर्ष महसूस करता है।

इस दौरान अपने पुरातन छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों को संबल प्रदान करेगी ऐसा विश्वास है l

विद्यालय परिवार की मन्शा है कि पुरातन छात्र एवं छात्राएं इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फार्म भरकर अपनी सहमति अवश्य प्रदान करें ताकि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा सके l

कार्यक्रम की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सन्तोष कुमार पाण्डेय प्रबन्धक श्री गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों ने दी है उन्होंने कहा है कि यदि ऑनलाइन आवेदन करने में कोई असुविधा हो रही है तो ऑफलाइन भी कर सकते हैं।

उन्होंने बताया है कि आकाश यादव मो0 – 7905677567 पर फोन कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़