Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

राम नवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब 

12 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कर्नलगंज गोंडा। श्रीराम नवमी के अवसर पर प्रथम बार नगर कर्नलगंज में निकाली गयी शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

धर्म रक्षा सेतु के बैनर तले भगवान श्रीराम के प्राकट्य दिवस के अवसर पर नगर में प्रथम बार शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में महाकाल ग्रुप का भी विशेष सहयोग रहा।

श्रीराम नवमी के अवसर पर साम के समय नगर के सीताराम मंदिर के पास से निकाली गयी। जिसमे एक विमान पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीताजी सहित हनुमान जी विराजमान थे। वहीं दूसरे विमान पर भगवान शंकर और तीसरे विमान पर माता दुर्गा सवार थीं। तीनों ही विमानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

शोभायात्रा में डीजे की धुनों पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे। सबसे पीछे एक वाहन पर प्रसाद वितरित किया जा रहा था। शोभायात्रा नगर के गुड़मंडी, गाड़ी बाजार, मालगोदाम रोड, सर्वामाई थान होते हुए शोभायात्रा घंटाघर चौराहे पहुंची। जहां आदि शक्ति माता भवानी मंदिर पर आरती के पश्चात यात्रा बालकरामपुरवा स्थित श्रीचतुर्भुजी राम-जानकी मंदिर व संतोषी माता मंदिर पहुंची। जहां यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। उसके बाद यात्रा सकरौरा मोहल्ले के गायत्री माता मंदिर पहुंची जहां भव्य आरती का आयोजन हुआ। वही धनुष यज्ञ महोत्सव समिति के प्रांगण में सभी मूर्तियों की आरती के पश्चात कलेवा कराया गया, और दक्षिणा देकर आशीर्वाद की कामना की गयी। साथ ही श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुये फलाहारी प्रसाद भी वितरित किया।

शोभायात्रा में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह व नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा मय पुलिस बल यात्रा के साथ चल रहे थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़