Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 3:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

क्या वन क्षेत्राधिकारी की सह पर हुआ है रैपुरा रेंज में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा

35 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- वन प्रभाग चित्रकूट के रैपुरा रेंज अन्तर्गत अवैध खनन, बौना नाली खोदाई व गड्ढे खोदाई, सुरक्षा खाई व पत्थर खखरी निर्माण सहित पौधों के कटान, पौध भराई व मजदूरी के नाम पर मजदूरों के हो रहे शोषण व विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की नियमावली को दरकिनार करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट करने के मामले आए दिन देखने व सुनने को मिल रहे हैं व प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित की सह पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए निजी व्यक्तियों/ठेकेदारों व फर्म के नाम पर मनमाने तरीके से भुगतान किए जा रहे हैं व सरकारी धन की मनमाने तरीके से लूट की जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में तैनात वन दरोगा राम नरेश पटेल की मनमानी के चलते वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करवा कर अपने सजातीय लोगो व सगे संबंधियों द्वारा खेती करवाई जा रही है l

*मामला है वन प्रभाग चित्रकूट के रैपुरा रेंज के अगरहुडा बीट के बटखरा जंगल का l*

वन प्रभाग चित्रकूट के रैपुरा रेंज के अन्तर्गत अगरहुडा बीट के बटखरा जंगल में वन दरोगा रामनरेश पटेल ने अपने सजातीय लोगो व सगे संबंधियों को वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवा रखा है
प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में तैनात वन दरोगा रामनरेश पटेल रैपुरा रेंज के बटखरा/उड़की माफी गांव का मूल निवासी है जो हाइट छोटी होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों को गुमराह कर व पैसे के दम पर नौकरी हथियाने का काम किया है व प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में तैनात होने के चलते अपने रसूख के बल पर वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवाए हुए है जिस पर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी कार्यवाही करने से कतराते हैं l

रैपुरा रेंज के अगरहुडा बीट के जंगल में वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं-

राधेश्याम पटेल पुत्र भोला पटेल निवासी उड़की माफी ने रैपुरा रेंज के अगरहुडा बीट के बटखरा के जंगल में वन विभाग की सरकारी जमीन पर लगभग दस बीघे जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहा है व वन विभाग की सरकारी जमीन पर एक बोर व पक्का मकान बनाए हुए है व वन विभाग की सरकारी जमीन पर मकान निर्माण के एवज में जिम्मेदार अधिकारियों को लगभग दो लाख रुपए की मोटी रकम दी है l

ग्राम पंचायत उडकी माफी निवासी शंकर पुत्र गद्दी पटेल व कल्लू पटेल पुत्र गद्दी पटेल ने बटखरा के जंगल में लगभग छह बीघा वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहे हैं l

ग्राम पंचायत उड़की माफी निवासी रामकृपाल पुत्र दर्शन ने बटखरा के जंगल में वन विभाग की सरकारी जमीन पर लगभग चार बीघे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहा है वहीं ग्राम पंचायत उड़की माफी निवासी कौशल पटेल पुत्र भईयालाल पटेल जो वन दरोगा रामनरेश पटेल का सगा भाई है उसने बटखरा जंगल में वन विभाग की सरकारी जमीन पर लगभग दस बीघे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहा है l

वन दरोगा रामनरेश पटेल की दबंगई व रसूख के चलते वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती करने वाले भूमाफियाओं के ऊपर कार्यवाही करने से कतराते हैं l

वहीं सूत्रों के अनुसार पता चला कि कि वन रेंज रैपुरा के गाढ़ा कछार, गढ़चपा में बौना नाली व गोल गड्ढे खोदाई का कार्य नही कराया गया है लेकिन कागज़ों में कार्य दिखाकर फर्जी तरीक़े से भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है वहीं क्षेत्राधिकारी वन रेंज रैपुरा की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया गया है कि रेंजर की सह पर ही वन विभाग की ज़मीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया है l

फिलहाल यह एक जॉच का विषय है वन विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब जांच कराकर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराने का काम किया जाएगा l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़