संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना परिसर में शनिवार को सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक संजय खाखा ने की। इस दौरान थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाली जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कमिटी के द्वारा कोविड- 19 के गाइड लाइन का पालन किया जाना आवश्यक होगा। साथ ही सभी लोग मास्क पहनेंगे व कमिटी द्वारा सेनेटाइजर की व्यवस्था रखेंगे, जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके। साथ ही थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार, बिक्री व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
पुलिस निरीक्षक संजय खाखा ने कहा कि अभी पूरी तरह से कोरोना महामारी का जद समाप्त नहीं हुआ है। जुलूस के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन अवश्य करें।
मौके पर- प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, उपाध्यक्ष जवाहर राम, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, जीप सदस्य हसन राम, घटहुआँ कला पंचायत के उपमुखिया अजीज अंसारी, कांडी मुखिया विनोद प्रसाद, ललित बैठा, भरत मेहता, दिनेश कुमार, अहमद अंसारी, इशहाक अंसारी, आबिद हुसैन, रमेश ठाकुर, संजय चौबे, राजेश कुमार, सुनीत सिंह, अमिरका यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."