Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

नदियों का आस्तित्व बचाओ अभियान के लिए युवा समाजसेवी आशीष रघुवंशी की पैदल यात्रा

44 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- नदियों का आस्तित्व बचाओ अभियान के तहत आज युवा समाजसेवी आशीष रघुवंशी की पैदल यात्रा औेदहा ग्राम पहुंची जहां पर युवा समाजसेवी आशीष रघुवंशी ने गांव वालों के साथ मिलकर मां मंदाकिनी नदी के आस्तित्व को बचाने के लिए पूजा अर्चना की व प्रमुख मुद्दों पर बात की l

आज दिनांक 27 मार्च 2022 को संत शिरोमणि श्री श्री राघवपुरी महराज जी की कुटी औेदहा में नदियों का आस्तित्व बचाओ अभियान के तहत युवा समाजसेवी आशीष रघुवंशी की पैदल यात्रा में जन जागरूकता अभियान चलाया गया व यह मांगे रखी गई जिसमें जनपद चित्रकूट की सभी नदियों में पूर्व से बनें चेकडैमों को तोड़कर फाटक लगाए जाएं, नदियों के दोनों किनारों को सरकार द्वारा सीमांकन कराया जाए व नदियों में गंदे नालाओं व नालियों को न छोड़ा जाए l

इन मांगों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें युवा समाजसेवी आशीष रघुवंशी सहित संत श्री बड़े पुजारी जी, श्री त्रिभुवन सिंह चौहान जी, श्री शिवगोपाल श्रीवास जी ग्राम प्रधान लोहदा, श्री सरजो यादव जी, श्रीमती नीलम सिंह जी, श्री हरिशरण सिंह जी, श्री अनंत द्विवेदी जी, श्री राम मगन सिंह जी, श्री अमित राजपूत जी, श्री रोहित यादव जी, श्रीमती सोनिया जी, श्रीमती उषा देवी जी, श्रीमती मालती देवी जी, श्रीमती माया देवी , फूलकली जी , श्री मोनू वर्मा जी, श्री रामविलास सिंह जी, श्री लवकुश द्विवेदी जी, श्री प्रमोद यादव जी, श्री अमर सिंह जी, श्री शिवम यादव जी, श्री भइया लाल राजपूत जी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़