Explore

Search

November 2, 2024 9:01 am

मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्यों की टी ए सी जांच के लिए लिखा पत्र

1 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट – जिले के रामनगर विकास खण्ड की निम्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण व आर सी सी पुलिया निर्माण व इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण कार्यों जमकर धांधली की गई थी जिसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, आयुक्त महोदय ग्राम्य विकास विभाग चित्रकूट धाम मण्डल बांदा व संयुक्त विकास आयुक्त महोदय चित्रकूट धाम मण्डल बांदा को पत्र लिखकर टी ए सी जांच कराए जाने की मांग की है

प्रमुख सचिव, आयुक्त महोदय व संयुक्त विकास आयुक्त महोदय को लिखे गए पत्र में शिकायत कर्ता ने बताया कि वर्ष 2017/18 में रामनगर विकास खण्ड की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण व आर सी सी पुलिया निर्माण में घोर धांधली करते हुए सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया है जिसमें ग्राम प्रधानों व सचिवों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने मानक विहीन कार्य कराकर व कई जगहों पर बिना कार्य कराए ही भुगतान करवा लिया था वही ज़िम्मेदार अधिकारी भी इन निर्माण कार्यों में जमकर कमीशनखोरी की थी जिसकी टी. ए.सी. (टेक्नीशियल आडिट टीम) से जांच कराई जानी आवश्यक है जिससे ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण व आर सी सी पुलिया निर्माण व इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण कार्य में हुए सरकारी धन के बंदरबाट का खुलासा हो सके व दोषियों पर कार्यवाही हो सके l

*जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण वह इस प्रकार हैं…*

(1)- ग्राम पंचायत सिंहपुर में बाबा के खेत के पास से ठाकुर तालाब की ओर डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(2)- ग्राम पंचायत सिरावल माफ़ी के अरखा में आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य व मेन रोड से अरखा की ओर संपर्क मार्ग में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(3)- ग्राम पंचायत सोहेल में धीरज त्रिपाठी के घर से प्राथमिक विद्यालय की ओर संपर्क मार्ग में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण व नहर से बराछी में प्रेमचंद के दरवाज़े से होते हुए रामबाबू तिवारी के घर की तरफ़ डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण व प्रेमचंद के दरवाज़े से होते हुए रामबाबू तिवारी के घर की तरफ़ 165 मी के आगे डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(4)- ग्राम पंचायत तीर मऊ में मेन रोड से आगे रामखेलावन के खेत से रूपत दाई की ओर संपर्क मार्ग में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(5)- ग्राम पंचायत उफरौली में पक्की सड़क रज्जन के घर से कल्लू यादव के घर की ओर संपर्क मार्ग में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(6)- ग्राम पंचायत हन्ना बिनैका में सिरावल रोड़ से हरवंश राय के खेत की तरफ से 160 मीटर के आगे डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य व सिरावल रोड़ से हरवंश राय के खेत की तरफ से 320 मीटर के आगे डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(7)- ग्राम पंचायत करौंदी कला में दुर्गा देवी से गोकुला तालाब की ओर डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य व दुर्गा देवी से गोकुला तालाब की ओर 150 मीटर के आगे डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(8)- ग्राम पंचायत खजुरिहा कला में महिपाल के खेत के पास 1.50 मीटर स्पम आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य l

(9)- ग्राम पंचायत लौरी में शंभू पुरवा मजरे में नत्थू लाल के घर की तरफ़ संपर्क मार्ग में 1.50 मीटर आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य व रामप्रताप पुत्र कुल्लू व सुंदरानी पत्नी धुन्नी के घर में हाउस होल्ड शौचालय निर्माण कार्य व सामुदायिक भवन से सुजान गंज की तरफ डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य व सामुदायिक भवन से सुजान गंज की तरफ 164 मीटर के आगे डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(10)- ग्राम पंचायत लोधौरा बरेठी में मेन रोड कटारी राम के घर से नहर की ओर डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य व कटारी राम के घर से नहर की ओर 168 मीटर के आगे डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(11)- ग्राम पंचायत नादिंन कुर्मियान में कुबेर के खेत से बाबूलाल के डेरा की तरफ डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(12)- ग्राम पंचायत पहाड़ी में पुल के पास से बच्चा के डेरा की तरफ डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य व पुल के पास से बच्चा के डेरा की तरफ 168 मीटर के आगे डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(13)- ग्राम पंचायत पिपरौड़ में मजरा चक भडेसर में पक्की रोड़ से नरेंद्र सिंह के घर की ओर डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(14)- ग्राम पंचायत रगौली में रामराज के घर से रामधनी के बोर तक डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(15)- ग्राम पंचायत बल्हौरा में बल्हौरा संपर्क मार्ग में भुल्लू के खेत के पास पुलिया से गुंता नहर की तरफ डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(16)- ग्राम पंचायत बांधी में मेन रोड से कृपा शंकर के बोर तक डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य व अनुरुद्ध ठाकुर के खेत से ट्यूबबेल की तरफ डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य l

(17)- ग्राम पंचायत बरिया में मेन रोड से रामेश्वर के घर तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण कार्य, जोकर के घर से बच्ची गडरिया के घर तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण कार्य व कमलेश के घर से लल्लू नाई के घर तक इंटर ला खडंजा निर्माण कार्य l

इन सभी निर्माण कार्यों में शासन की नियमावली की अनदेखी कर मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l

रामनगर विकास खण्ड की निम्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों की अगर सही तरीक़े से टी ए सी जॉच हो जाएगी तो ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर हुए सरकारी धन के बंदरबाट का खुलासा हो सकेगा व दोषियों के ऊपर आवश्यक कार्यवाही हो सकेगी l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."