सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति डाॅ. भीमराव अम्बेडकर संयुक्त महासंघ जोधपुर के तत्वावधान और भीष्मदेव आर्य की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे स्थान कलेक्ट्रेट परिसर पार्क में सफलतापूर्वक सम्पन हुई । जिसमें 131 वीं डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंति 14 अप्रैल 2022 को धूमधाम से शक्ति प्रदर्शन दिवस के रूप में मनाने पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें प्रातः 09 बजे आखलिया चौराहा/ रावण का चबुतरा से विभीन्न संगठनों की अपने अपने बैनर सहित झांकिया तैयार कर ट्रेक्टर ट्राली के साथ वाहन रैली रवाना होकर पांचवी रोड, जालोरीजेट, सोजती गेट, पावटा, खेतसिंहजी का बंगला, शिपहाउस होते हुए अम्बेडकर सर्किल, नागोरीगेट पंहुचेगी । इसके लिए विभिन्न कमेटिया गठित कर शहर के मुख्य चौराहों पर बैनर, झंडे एंव रंगबिरंगी झंडियों से सजावट की जायेगी ।
झांकियों एंव वाहन रैली के लिए शीतल जल, एक झांकी एंव 5100/- रूपये का सहयोग भामाशाह ठेकेदार कालुरामजी सोनेल की तरफ से किया गया । भामाशाह संजीव कनवाडियाजी की तरफ से 500 टीशर्ट, झंडे, झंडिया एंव 5000 खाने के पैकेट की व्यवस्था की जायेगी । श्री सुगनारामजी दैय्या की तरफ से पेम्मलेटस, लेटरपेड और पानी केम्पर की व्यवस्था की जायेगी ।
अम्बेडकर सर्किल को विभिन्न स्टालो साहित्य प्रदशनी स्टाल, खाने पीने की सामग्री स्टाल लगाकर मेले का रूप दिया जायेगा । श्री बाबुलालजी चांवरिया, एस.आर.शोर्यजी, प्रोफेसर तारारामजी एंव डाॅ.एम.एल.परिहारजी की तरफ से डाॅ.भीमराव अम्बेडकर और महापुरुषों के जीवन की साहित्य प्रदशनी स्टाल लगाई जायेगी । ब्लड डोनेशन शिविर लगाया जायेगा । विभिन्न झांकियों के अम्बेडकर सर्किल पर पहुंचकर विशाल शामियाना एंव कुर्सिया लगाकर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा । इसके साथ ही डाॅ.भीमराव अम्बेडकर पर भीम गर्जना गीत, भजन एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । इसके लिए शीघ्र ही पोस्टर विमोचन किया जायेगा । सभी अपने अपने घरों पर नीला झंडा लगायेंगे । 13 एंव 14 अप्रेल को अपने घरों पर भव्य लाइटिंग एंव दीपक जलायेंगे ।
इस अवसर पर श्री भीष्मदेव आर्य, चेतनप्रकाश नवल, वरिष्ठ समाजसेवी, ठेकेदार कालुराम सोनेल, संजीव कनवाडिया, लक्ष्मणदास बाघराणा, महेन्द्र नागोरी, सम्पत चौहान, चम्पालाल घारू, जगदीश मालवीय, बसंत कुमार राॅयल, हुकमीचंद सामरिया, सुगनाराम दैय्या, ओमप्रकाश बौद्ध, श्रीमति शांति चौहान, श्रीमति संतोष जयपाल,राणाराम सांसी, दलपत बौद्ध, जे.पी.नारायण, सतीश कुलदीप, अनिल तेजी, ओमप्रकाश मेघवाल, पुनाराम सांसी, जगदीश जायल, अणदाराम सिंगारिया, ललित जावा, जोगराज सिंह, शिवकरण सोनल, रमेश खीची, जवरीलाल नेणीवाल, गौतम नवल, अमित राणा, फतेहचंद आदेश्वर, बी.एल.जाटोल, बाबुलाल सिंघारिया, कमलेश तंवर, बी .आर.जोया, चम्पालाल नवल, सिकंदर आदिवाल राजेन्द्र बंशीवाल, जियाराम मेघवाल इत्यादी प्रबुद्धजनों ने अपना उदबोधन एंव गरिमामय उपस्थिती दी ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."