Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिला निरीक्षण समिति ने महिला कल्याण विभाग की संस्थाओं का किया निरीक्षण

10 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित तीन संस्थाओं का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया।समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव केपी सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सबसे पहले राधाकुंड स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण किया।

वहीं एडीएम श्री सोनी ने कहा कि बच्चों को गाइड लाइन के अनुसार समस्त सुविधाएं मुहैया कराते रहें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। अधिकारियों ने प्र. सहायक अधीक्षक रमाशंकर कनौजिया से आवश्यक जानकारियां ली तथा संस्था के किशोरों से वार्ता भी किया। यहां कोई कमी नहीं पायी गयी। इसके बाद अधिकारियों ने पोर्टरगंज स्थित स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से संचालित बालगृह शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने संस्था में आवासित अनाथ, लावारिस, बेसहारा, दिव्यांग व मानसिक मन्दित श्रेणी के बच्चों का उत्साहवर्धन किया। समिति ने संस्थाओं के अभिलेख, स्टोर रूम, शयन कक्ष, रसोईं, मनोरंजन कक्ष समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत संचालित गृहों का अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति द्वारा त्रैमासिक निरीक्षण किया जाता है।
इस दौरान विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव, संरक्षण अधिकारी नेहा श्रीवास्तव, दयानंद मिश्रा सहित संस्थाओं के कार्मिक मौजूद रहे।

*बच्चों संग अधिकारियों ने खेला मैच*
जिला निरीक्षण समिति जब पोर्टरगंज स्थित संचालित बालगृह शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का निरीक्षण करने पहुंची, तो वहां दिनचर्या के अनुसार बच्चे संस्था परिसर के क्रीड़ास्थल में खेलते पाए गये, जिस पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव केपी सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी भी बच्चों के साथ खेलने लगे। अधिकारियों ने बच्चों के साथ क्रिकेट व बालीबाल खेला। अधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चे भी खुशी से झूम उठे और उत्साहित होकर खेल में अपना प्रदर्शन दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़