विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
नानपारा। कोतवाली नानपारा के नानपारा रुपईडीहा हाइवे स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रक कैबिन बनी आग का गोला ट्रक चालक व मिस्त्री ने कूद कर बचाई जान । बहराइच से नेपाल चावल लेकर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई । शुक्र रहा कोई हताहत नही हुआ।
कोतवाली नानपारा स्थित नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर बने रेलवे ओवरब्रिज पर एक ट्रक के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई।ट्रक चालक व उसपर सवार मिस्त्री कुछ समझ पाते तक ट्रक का अगला हिस्सा आग का गोला बन चुका था ।ट्रक चालक सत्यप्रकाश ने बताया कि शायद सॉर्ट सर्किट से आग लगी है।मौके पर पहुँची दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू ।घटना की जानकारी होते ही मौके पर दो गाडियो ने पहुँच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान मार्ग बाधित रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."