Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सामुदायिक शौचालय में जड़ा ताला ; शौच क्रिया के लिए बाहर खुले मैदान में जाने को मजबूर ग्रामीण

37 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घुनुवा में ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ दिया है जिसके कारण ग्रामीण शौच क्रिया के लिए खुले मैदान में जाने को मजबूर हैं।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था जिससे ग्रामीणों को शौच क्रिया के लिए खुले मैदान में न जाना पड़े लेकिन रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घुनुवा में ग्राम प्रधान रामसूरत व सचिव आशीष सिंह की मनमानी के चलते ग्रामीणों को शौच क्रिया के लिए खुले मैदान में जाना पड़ रहा है ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान रामसूरत व सचिव आशीष सिंह ने सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ दिया है जिसके कारण ग्रामीणों को शौच क्रिया के लिए खुले मैदान में जाना पड़ रहा है l

सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में बड़ी मात्रा में शौचालय व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ दिया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को शौच क्रिया के लिए खुले मैदान में जाना पड़ रहा है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़