Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अड़तालिसवें उर्से मुक़द्दस के सालाना कार्यक्रम में मेहनौन विधायक ने की शिरकत 

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोण्डा बाबागंज, धानेपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा रेतवागाड़ा में हज़रत बाबा फैय्याज़ुल हक़ उर्फ़ खामोश शाह के अड़तालिसवें सालाना उर्स के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कव्वाली पेशगी के लिए कानपुर से आये ताहिर चिस्ती व अशलम निज़ामी बरेली शरीफ़ ने अपनी बेहतरीन गायकी से शमां बाँध दिया, इस कार्यक्रम में बीजेपी से मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जहां पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया, उन्होंने लोगों को उर्से मुक़द्दस की बधाई दी है।

हज़रत बाबा फैय्याज़ुल हक़ की स्मृति में आयोजित किये गए उर्से मुक़द्दस के इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विजयकांत सिंह, ग्रा. प्रधान अमितेश सिंह, ज्वाला सिंह, संरक्षक बब्बन खान, कोषाध्यक्ष ज़माल बाबा सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

आपको बता दें की हिन्दू रीतिरिवाजों के तहत पूण्य स्मृति पर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा की शक्ल में उर्से मुक़द्दस का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसे क्षेत्रीय लोग प्रायोजित करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी बेहतरीन तरीके से उर्से मुक़द्दस का ये कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया है। सुरक्षा ब्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़