Explore

Search

November 3, 2024 1:14 am

गौशाला से घर लौट रहे व्यक्ति को सड़क निर्माण में लगे जेसीबी ने रौंद डाला

3 Views

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

कांडी। भंडरिया प्रखंड के खजूरी गांव में सड़क निर्माण करा रहे आर एस कंस्ट्रक्शन को जेसीबी ने खुजुरी गांव निवासी झरि सिंह को रौंद दिया ।इस घटना में उनका दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया । घायल अवस्था में उन्हें भंडरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गय। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर रेफर कर दिया गया है ।जानकारी के अनुसार झरि सिंह गौशाला से गाय की दूध निकाल कर घर लौट रहे थे, तभी जेसीबी चालक ने उनके पीछे से धक्का दे दिया । वह गिर गए , चालक ने जेसीबी के बॉकेट से उनके दोनों पैर को कुचल दिया । घटना देख पास के लोग चिल्लाने लगे तब चालक जेसीबी रोका । नहीं तो उनके शरीर पर जेसीबी चढ़ जाती ।

खबर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सड़क निर्माण करा रहे कंपनी के विरोध में हर लोगों का आक्रोश व्याप्त है । लोगों ने कहा कि बड़े बड़े ठेकेदार यहां के लोगों को कुचलने का काम कर रहे हैं।और लोगों की मौत का कीमत लगा कर चले जाते हैं ।गांव के लोगों ने कहा कि ठेकेदार के विरुद्ध हत्या के मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। मौके पर चन्द्रदेव सिंह, विनय सिंह सहित अन्य लोग सामिल थे।

फोटो:- घायल झरी सिंह ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."