Explore

Search

November 3, 2024 1:11 am

विधानसभा चुनाव सातवां चरण ; 607मे 170उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो 217 करोड़पतियों में जानिए कौन हैं सबसे अव्वल

1 Views

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में 75 (12%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं। 224 (37%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं। जबकि 398 (49%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं। 83 (14%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की हैं। 2 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक घोषित की हैं।

35% ऐसे उम्मीदवार, जो सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ें

214 (35%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 346 (57%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। 10 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक बताई है। वहीं 30 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।

आखिरी चरण के 607 उम्मीदवारों (28%) पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें भी 22% पर बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर केस हैं। क्राइम केस हिस्ट्री के हिसाब से सबसे टॉप पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय मिश्रा हैं।

आजमगढ़ की हॉट सीट मुबारकपुर के गुड्डू जमाली 195 करोड़ नेट वर्थ के साथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। ये सभी खुलासे एडीआर की ताजा रिपोर्ट में सामने आईं हैं।

607 में से 170 (28%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें करीब 22% यानी 131 गंभीर अपराध के मामले हैं। सपा के 45 उम्मीदवारों में 26 (58 %) पर क्राइम केस हैं। भाजपा में 47 उम्मीदवारों में 26 (44%) पर, बसपा के 52 में से 20 (38%) और कांग्रेस के 54 में से 20 (37% ) पर आपराधिक मामले हैं। आप पार्टी के 47 में से 8 (17% ) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषत किए हैं।

इनमें भी गंभीर आपराधिक मामलों की चर्चा करें तो सपा के 45 में से 20 (44%), भाजपा के 47 में से 19 (40%), बसपा के 52 में से 13 (25%), कांग्रेस के 54 में से 12 (22% ), और आप पार्टी के 47 में से 7 (15%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

टॉप 3 क्राइम केस वालों में प्रमासपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी

क्राइम केस में टॉप 3 प्रत्याशियों में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से विजय मिश्रा हैं। जो भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। उनके ऊपर 24 मामले दर्ज हैं। फिर गाजीपुर के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राज कुमार सिंह गौतम आते हैं, जिनके ऊपर 11 मामले दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के वाराणसी पिंडर विधानसभा क्षेत्र से अजय हैं। जिनके ऊपर 17 मामले दर्ज हैं।

इन टॉप 3 प्रत्याशियों के अलावा 11 और उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधिम मामले अपने ऊपर घोषित किए हैं। इनमें से 2 उम्मीदवार ने बलात्कार के मामले घोषित किए हैं। 7 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या के केस घोषित किए हैं। वही 25 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास के मामले घोषित किए हैं। इस चरण के 54 में से 35 (65%) निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं।

मुबारकपुर के प्रत्याशी गुड्‌डू जमाली सबसे ज्यादा अमीर

607 उम्मीदवारों में 217 करोड़पति हैं। सभी राजनीतिक दलों ने धनी उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है। भाजपा के 47 में से 40 (85%), सपा के 45 में से 37 (82% ), बसपा के 52 में से 41 (79%), कांग्रेस के 54 में से 22 (41%) और 47 में से 15 (32%) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है। 

इनमें भी टॉप पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी के आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा से उम्मीदवार गुड्‌डू जमाली हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 195करोड़ है। फिर वाराणसी के पिंडर विधानसभा सीट से बसपा के बाबूलाल हैं। जिनकी संपत्ति 44 करोड़ हैं। बसपा के आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा सीट से पियूष कुमार सिंह की संपत्ति 34 करोड़ है।

सातवें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.55 करोड़ है। वही 233 (38%) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है। जबकि 33 (5%) उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."