संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत में व्याप्त घोटाला की जांच की मांग को लेकर युवा समाजसेवी अनूप उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को पंचायत के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे, जहां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुपस्थित थे। प्रतीक्षा में प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगभग चार घण्टे तक लोग बैठे रहे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मोबाइल पर बात करने पर उन्होंने कहा कि गुरुवार को टीम का गठन होगा। शनिवार को जांच करने का आश्वासन दिया।
अनूप उपाध्याय के नेतृत्व में सभी लोगों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में जीपीएस शाहिद अंसारी को मांगपत्र सौंपा।
इस दौरान समाजसेवी अनूप उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि उक्त पंचायत में बरती गई अनियमितता व विकास के नाम पर फर्जी निकासी को लेकर जांच करने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अब तक दो बार लिखित आवेदन दिया गया, किन्तु कोई कार्यवाई नहीं हुई। मांग पत्र में मनरेगा, पीएम आवास, नलजल योजना, चापाकल अधिष्ठापन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सोलर लाइट अधिष्ठापन आदि कई योजनाओं को लेकर फर्जी निकासी पर जांच की मांग पुनः की गई। वहीं पंचायत में सक्षम लोगों को आवास दिया गया है। जबकि कई लोग आवास की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि शनिवार को जांच नहीं कि गई तो अगले मंगलवार को वरीय पदाधिकारी से शिकायत करेंगे या प्रखण्ड कार्यालय में तालाबंदी करने व धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मौके पर अमरेंद्र उपाध्याय, विवेका पांडेय, दीपक उपाध्याय, आशीष बैठा, सुधीर बैठा, कुंती देवी, छटनी देवी, भोला बैठा, भूरा राम, भोला पासवान, बबलू बैठा, लालू बैठा, जयशंकर बैठा, लालो कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."