Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला ; प्रार्थना पत्र देने के 24 घंटे बाद भी अभी तक नहीं लिखी गई एफ आई आर

40 पाठकों ने अब तक पढा

चित्रकूट ब्यूरो रिपोर्ट

चित्रकूट- रामनगर विकास खण्ड में तैनात सचिव सनत कुमार व ठेकेदार लवलेश मिश्रा अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए किस हद तक गिर सकते हैं यह किसी ने सोंचा भी नहीं रहा होगा लेकिन सचिव व ठेकेदार ने जिस तरह मिलीभगत करके एक पत्रकार के ऊपर जिस तरह से जानलेवा हमला करवाया है वह बहुत ही निंदनीय है l

पत्रकार संजय सिंह राणा द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में हुई धांधली की शिकायत करना व खबर प्रकाशित करना बहुत ही मंहगा पड गया है जिसमें पत्रकार के ऊपर सचिव सनत कुमार व ठेकेदार लवलेश मिश्रा ने मिलीभगत करके एक्सिडेंट करवाया था जिसमें पत्रकार को काफी गंभीर चोटें आई हैं जिसका अभी तक इलाज चल रहा है l

यह भी पढ़ें- ठेकेदारों व वन विभाग के ज़िम्मेदार कर्मियों द्वारा कराया गया था पत्रकार का एक्सीडेंट

पीड़ित पत्रकार ने एडीजी जोन प्रयागराज, आई जी जोन चित्रकूट रेंज, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, जिलाधिकारी चित्रकूट व थाना प्रभारी रैपुरा को लिखे गए पत्र में बताया कि किस तरह सचिव सनत कुमार, ठेकेदार लवलेश मिश्रा व अतुल कुमार मिश्रा, राजकरन पूर्व प्रधान रामनगर ,उप प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित, जितेंद्र प्रताप सिंह वन दरोगा रैपुरा रेंज व विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू रैपुरा रेंज द्वारा साजिश के तहत एक्सीडेंट कराया गया था लेकिन शिकायती पत्र देने के लगभग चौबीस घंटे बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही पीड़ित पत्रकार से कोई जानकारी ली गई है न ही अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया गया है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पैसे व रसूख के बल पर एक पत्रकार का एक्सीडेंट कराने वाले इन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़