मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट
नेपालगंज। पांचवें चरण में विधानसभा चुनाव के मतदान से 48 घंटे पहले भारत-नेपाल की सीमा सील कर दी दिया जाएगा। साथ ही पगडंडियों पर भी पुलिस व एसएसबी संयुक्त रूप से गश्त करेगी। भारत नेपाल रुपईडीहा सीमावर्ती इलाकों के थाना व चौकियों पर तैनात फोर्स को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बिना जांच पड़ताल के किसी को भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं है। सीमा सील होने पर पूर्ण रूप में आवागमन बंद कर दिया जाएगा। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन हर प्रयास कर रहा है।
भारत – नेपाल सीमा पर रुपईडीहा बॉर्डर स्थित है। आमतौर पर यहां दोनों देशों के नागरिक बेखटक आते-जाते हैं। यहां पर एसएसबी व थानों की फोर्स सुरक्षा में मुस्तैद है। सशस्त्र सीमा बल के 42 वी वाहिनी रुपईडीहा बी ओ पी पर तैनात सहायक कमांडेंट सुमित भारद्वाज ने बताया कि 25 फरवरी शुक्रवार की शाम से बार्डर बंद रहेगा। कुछ माह पूर्व भारत नेपाल के आला अफसरों की बीच हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के समय 48 घंटे पूर्व सीमा को सील करने का फैसला लिया गया था उसी क्रम में 25 फरवरी की शाम को ही भारत-नेपाल सीमा सील कर दी जाएगी और मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे 27 फरवरी रविवार की शाम को खोला जाएगा। तभी आवाजाही शुरू हो सकेगी। एसपी केशव चौधरी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बॉर्डर के पास बैरियर बनाए गए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."