Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नंदिता शुक्ला ने पैदल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर हिला दिया विपक्षियों का दिमाग

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोण्डा: मेहनौन विधानसभा समाजवादी पार्टी व पूर्व विधायक तीन बार रही विधायक नंदिता शुक्ला ने आज बाबागंज कस्बे होते हुए धानेपुर बग्गी रोड पर सख्ती प्रदर्शन का निकाली पैदल रैली। हजारों कार्यकर्ताओं के संग निकाली विपक्षी खेमे के प्रत्याशियों मे भगदड़ मच गई।

राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने अथवा मेहनौन विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रह चुकी नंदिता शुक्ला द्वारा पैदल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए धानेपुर बग्गी रोड पर भी हजारों की संख्या में लोग रहे मैजूद । वहीं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं युवा सपा नेता राहुल शुक्ला नंदिता शुक्ला जी को माला पहनाकर स्वागत किया।

बालकराम तिवारी भतही सोमरही के सैकड़ों कार्यकर्ता द्वारा किया अगुवाई। बाबा गंज कस्बे में अश्विनी कुमार गुप्ता ने किया माल्यार्पण के साथ ,अनिल वर्मा, धीरेन्द्र यादव, रिजवान अहमद, सुनील तिवारी, मुंशी तिवारी, विक्की गुप्ता, कमलेश कुमार पांडेय प्रधान विहुरी,अजय सिंह प्रधान मुजेहना,रघु सिंह प्रधान गूंगी देई, अमित तिवारी, उमेश तिवारी, रवि कसौधन,पेशकार शुक्ला, मुन्ना अंसारी, जावेद अंसारी,अनवर खान, रोहित मौर्या राजापुर, चंद्रिका वर्मा, घनश्याम वर्मा, अब्दुल कलाम कोनिया,मुननु तिवारी कोनिया, तारिक खान, राम तेज यादव,ददन शुक्ला, बजरंगी तिवारी, बंटी तिवारी,सोनू, अनिल वर्मा कुदेरवा, उमेश मिश्रा, बड़े लाल तिवारी सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने दिखाई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नंदिता शुक्ला के पक्ष में दिखाया शक्ति प्रदर्शन विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी के खेमें में भीड़ देख कर हुए भयभीत।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़