मथुरा में 1965 भारत-पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे 7-मैक वन डोगरा इन्फेंट्री के जवानों का भव्य स्वागत हुआ। यह दल 1000 किमी की साइकिल यात्रा के बाद पंजाब के तरनतारन में श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। पढ़ें पूरी खबर
मथुरा में भारत-पाक 1965 युद्ध के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 7-मैक वन डोगरा इन्फेंट्री के जवानों का काफिला पहुंचा। यह दल पंजाब के तरनतारन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से झाँसी से निकला था। मथुरा आगमन पर भरतपुर रोड स्थित ॐ पैलेस होटल, नरहोली में सैकड़ों लोगों ने जवानों का राधाकृष्ण की तस्वीर, पटुका और दुपट्टा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
यात्रा का उद्देश्य और कार्यक्रम
इस यात्रा का नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल करन खुराना और कैप्टन राहुल पांडा कर रहे हैं। उनके साथ 18 सदस्यीय दल, जिसमें नायब सूबेदार अजय शर्मा, नायब सूबेदार अनिल सिंह और हवलदार बाबूलाल शामिल हैं, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 1000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला है।
कैप्टन राहुल पांडा ने बताया कि 1965 के युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया था, लेकिन इस संघर्ष में हमने कई जांबाज सैनिकों को खोया था। उन्हीं शहीदों की स्मृति में यह यात्रा आयोजित की जा रही है। 30 तारीख को यह दल तरनतारन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा और उसके बाद यूनिट को लौट जाएगा।
गौरतलब है कि एक अन्य टुकड़ी 300 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शहीदों को नमन करेगी।
जवानों का जोशीला स्वागत
मथुरा में जवानों के स्वागत के दौरान राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. सुरेश सिंह चौहान एडवोकेट, ॐ पैलेस होटल के ऑनर ठा. खजान सिंह राजावत, भाजपा सतोहा मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद ठा. अजय सिंह राजावत, हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष ठा. विनोद सिंह राणा, हवलदार करतार सिंह चाहर, समाजसेवी ठा. के के अरुण चौहान, ठा. अजय पाल सिंह, सत्येंद्र झा, विजयपाल सिंह चौधरी, ठा. धर्मपाल सिंह चौहान उर्फ बंटी भैया, क्षत्रिय महासेना के नगर अध्यक्ष भोला ठाकुर, मनोज जैन, सागर सिंह, मनोज सिंह कुशवाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस प्रेरणादायक यात्रा से सैनिकों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ शहीदों की यादों को जीवंत करने का प्रयास किया जा रहा है। यह न केवल भारतीय सेना की वीरता को सलाम करने का अवसर है, बल्कि देशभक्ति और बलिदान की भावना को भी उजागर करता है।
➡️ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की