Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 4:12 am

शादीशुदा बेटियां ही नहीं, यहाँ मुर्दों को भी मिल रहा है राशन, प्रशासन में मची खलबली

156 पाठकों ने अब तक पढा

बलरामपुर जिले में राशन कार्ड सत्यापन के दौरान बड़ा खुलासा हुआ। ई-केवाईसी प्रक्रिया में 7870 अपात्र यूनिट पाए गए, जिनमें मृतक और शादीशुदा बेटियों के नाम शामिल थे। जानें पूरी खबर!

बलरामपुर जिले में राशन कार्ड सत्यापन के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। ई-केवाईसी प्रक्रिया में पता चला कि 7870 लाभार्थी ऐसे थे, जो राशन लेने के पात्र नहीं थे। इनमें कई मृतक व्यक्तियों के नाम शामिल थे, वहीं कुछ शादीशुदा बेटियां भी थीं, जो मायके और ससुराल—दोनों जगहों से राशन का लाभ उठा रही थीं। इन सभी अपात्र यूनिटों को निरस्त कर दिया गया है।

ई-केवाईसी में सामने आई गड़बड़ियां

जिले में पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्डों का सत्यापन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के दौरान सामने आया कि कई मृत व्यक्तियों के नाम अभी भी राशन कार्ड में दर्ज थे। इतना ही नहीं, शादीशुदा बेटियों के नाम भी परिवार के राशन कार्ड में बने हुए थे, जिससे वे दोहरी सुविधा प्राप्त कर रही थीं। राशन यूनिट बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर इस तरह की अनियमितताएं की गई थीं, जो अब ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान उजागर हो रही हैं।

राशन कार्ड सत्यापन की स्थिति

बलरामपुर जिले में 3,16,742 पात्र गृहस्थी कार्डधारक और 36,671 अंत्योदय कार्डधारक हैं। कुल मिलाकर, 16,19,061 सदस्यों की ई-केवाईसी होनी थी। 18 मार्च तक 12,20,550 सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी थी, जो लक्ष्य का 75.39% है। सत्यापन के दौरान ही 7870 ऐसे नाम सामने आए, जिन्हें राशन कार्ड से हटा दिया गया है।

ई-केवाईसी नहीं कराई तो कट जाएगा नाम

पूर्ति विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च तक ई-केवाईसी अनिवार्य है। यदि किसी ने इस अवधि तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं की, तो उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया जारी है और अपात्र यूनिटों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है।

बलरामपुर जिले में ई-केवाईसी प्रक्रिया ने राशन कार्ड में हो रही गड़बड़ियों को उजागर किया है। यह सत्यापन न केवल वास्तविक लाभार्थियों को सुनिश्चित करने में मदद करेगा, बल्कि राशन वितरण में पारदर्शिता भी लाएगा। जिन लोगों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई, उन्हें जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत है, अन्यथा उनका नाम राशन कार्ड से हट सकता है।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Leave a comment