Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 3:25 am

गौशाला में सैकड़ों गोवंशों के कंकाल मिले, अधिकारियों पर उठे सवाल

126 पाठकों ने अब तक पढा

तिंदवारी ब्लॉक की गौशाला में भयानक लापरवाही का खुलासा

“बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक की गौशाला में सैकड़ों गोवंशों के कंकाल मिले। भूख और लापरवाही से हुई इनकी मौत पर प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।”

बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेहुटा में संचालित गौशाला से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सैकड़ों गोवंशों के कंकाल मिले हैं, जो प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोलते हैं।

गौशाला में दर्दनाक स्थिति

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ जब इस गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। लगभग 50 गोवंशों के शव एक साथ पड़े मिले, जबकि पूरे मैदान में हड्डियां, सिर और पैर बिखरे हुए थे।

इतना ही नहीं, मृत गोवंशों को चील, कौवे और कुत्ते नोच रहे थे। यह साफ दर्शाता है कि इन बेजुबानों को न केवल भूखा रखा गया, बल्कि उनकी उचित देखभाल भी नहीं की गई।

प्रशासन पर गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों और गौ रक्षा समिति के सदस्यों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। गौशालाओं के नाम पर फंड तो लिया जाता है, लेकिन गोवंशों की देखभाल के बजाय उन्हें भूखा मार दिया जाता है।

जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

गौ रक्षा समिति और स्थानीय संगठनों ने अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने तुरंत एक्शन नहीं लिया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

प्रशासन कब करेगा कार्रवाई?

यह घटना न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि गौशालाओं के नाम पर किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment