Explore

Search
Close this search box.

Search

18 March 2025 12:25 am

बाबा के शिष्‍य से कुकर्म में गई जान? गोलियों से छलनी किया गया पत्रकार, 96 घंटे बाद पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह!

157 पाठकों ने अब तक पढा

सीतापुर में हाईवे पर दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या ने प्रदेश में सनसनी फैला दी। 96 घंटे बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया—आध्यात्मिक गुरु, नाबालिग शिष्य और कुकर्म का कनेक्शन! जानिए पूरा मामला।

सीतापुर के महोली इलाके में हुई पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या जितनी जघन्य थी, उसका खुलासा भी उतना ही चौंकाने वाला होने वाला है। 96 घंटे तक चली पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पत्रकार की निजी जिंदगी से जुड़े रहस्य अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं।

हत्या की वजह: आध्यात्मिक गुरु और नाबालिग शिष्य

पुलिस के अनुसार, राघवेंद्र की हत्या एक 16 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म की वजह से हुई। यह बालक महोली के एक आध्यात्मिक गुरु का शिष्य था। सूत्रों के मुताबिक, राघवेंद्र और आध्यात्मिक गुरु के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन हाल ही में रासलीला कार्यक्रम के दौरान राघवेंद्र ने गुरु के शिष्य के साथ गलत हरकत की। जब इस घटना की जानकारी गुरु को मिली, तो उन्होंने हत्या की साजिश रच डाली।

गूगल के जरिए दी गई थी सुपारी

आरोप है कि आध्यात्मिक गुरु ने गूगल सर्च इंजन और इंटरनेट मीडिया का सहारा लेकर शूटरों की तलाश की। जब उन्हें सही व्यक्ति मिल गए, तो पैसों का सौदा पक्का हुआ और पत्रकार की रैकी (नज़र रखने का काम) शुरू कर दी गई।

कैसे हुई हत्या?

8 मार्च को जब राघवेंद्र अपने घर से निकले, तभी शूटरों को उनकी लोकेशन दी गई। नेरी ओवरब्रिज पार करते समय शूटरों ने उनकी बाइक रोक ली। कुछ सेकेंड बातचीत के बाद, जैसे ही राघवेंद्र अपनी बाइक की ओर बढ़े, शूटर ने पहली गोली उनकी पीठ पर मारी। इसके बाद, गले और कनपटी पर तीन और गोलियां दाग दी गईं।

पत्नी रश्मि ने पुलिस थ्योरी को बताया गलत

हालांकि, पत्रकार की पत्नी रश्मि बाजपेयी ने पुलिस की इस कहानी को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि उनके पति आध्यात्मिक गुरु के पास सिर्फ पूजा करने जाते थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पुलिस को पहले से गुरु पर शक था, तो उसे पहले ही क्यों नहीं पकड़ा गया?

पुलिस जांच अंतिम चरण में

सीतापुर पुलिस अब इस मामले के सभी पहलुओं को जोड़ने में लगी है। हत्या की सुपारी देने वाले आध्यात्मिक गुरु तक पुलिस पहुंच चुकी है। वहीं, गोलियां दागने वाले शूटर भी पुलिस की रडार पर हैं और किसी भी समय गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

पूरे प्रदेश में उबाल

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में नाराजगी थी। पत्रकार की हत्या के पीछे की सच्चाई और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग बेचैन थे। अब जब पुलिस का दावा है कि मामला लगभग सुलझ चुका है।

➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Leave a comment