Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:43 am

लडखडाती जुबान और डगमगाते कदम ; नशे में टल्ली लडकियां पंहुची पेपर देने, आगे पढिए क्या हुआ

244 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार को इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कोटला चुंगी के समीप स्थित एक परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में दो छात्राएं नशे की हालत में परीक्षा देने पहुंचीं। उनके साथ दो युवक भी मौजूद थे।

पुलिस ने प्रवेश द्वार पर रोका

जैसे ही छात्राएं परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर पहुंचीं, उनके डगमगाते कदमों को देखकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। संदेह होने पर जब पूछताछ की गई, तो पता चला कि वे नशे में थीं। इस पर पुलिस और केंद्र के अधिकारियों के बीच काफी बहस भी हुई।

उल्टी करती रहीं छात्राएं

हालांकि, तमाम चर्चा के बाद छात्राओं को परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। लेकिन परीक्षा के दौरान वे अस्वस्थ महसूस करने लगीं और बार-बार उल्टी करने लगीं। इससे परीक्षा केंद्र में अफरा-तफरी मच गई।

युवकों को हिरासत में लेकर छोड़ा

छात्राओं के साथ आए दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ के बाद कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह घटना परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी की जरूरत को दर्शाती है। ऐसी घटनाओं से न केवल अनुशासन भंग होता है, बल्कि अन्य परीक्षार्थियों की एकाग्रता भी प्रभावित होती है। प्रशासन को इस तरह की लापरवाहियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment