Explore

Search
Close this search box.

Search

13 February 2025 1:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

असम से तस्करी कर लाया जा रहा 35 लाख रुपये का 222 किलो गांजा बरामद, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

34 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 35 लाख रुपये मूल्य के 222 किलोग्राम अवैध गांजा की खेप बरामद की है। पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक (UP61AT2948) जहानागंज की तरफ से आ रहा है, जिसमें अवैध सामान हो सकता है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी और एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की।

कुछ ही देर बाद संदिग्ध ट्रक पुलिस टीम के सामने आया। पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और चालक से उसका नाम व गंतव्य पूछा। ट्रक चालक ने अपना नाम मनोज यादव (पुत्र स्व. श्रीनाथ यादव, निवासी फौलादपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, उम्र 35 वर्ष) बताया।

चालक ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि ट्रक में कोई माल नहीं है और वह सिर्फ गाड़ी खाली करके आजमगढ़ जा रहा है। हालांकि, उसकी घबराहट और हावभाव से पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और ट्रक की तलाशी ली, तो पीछे तीन बड़े बोरों में 222 किलो गांजा बरामद हुआ।

असम से लाई जा रही थी गांजे की खेप

जब पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि यह गांजा असम से लाया गया था। उसने बताया कि गांजे की यह खेप सौरभ सिंह (पुत्र गिरीश सिंह, निवासी प्रभुटंडा, थाना रानीपुर, जनपद मऊ) का है।

मनोज ने आगे खुलासा किया कि

सौरभ सिंह असम से गांजे की खेप लोड करवाता है। वह ट्रक में तेल भरवाने के बाद उसे बताए गए स्थान पर मऊ जिले में पहुंचाता है। वहां सौरभ सिंह खुद आकर गांजा ले जाता है।

दोनों इस कारोबार को कई बार अंजाम दे चुके हैं और मुनाफे को आपस में बांट लेते हैं। यह पहली बार है जब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

गांजा तस्करी में इस्तेमाल ट्रक भी जब्त

गिरफ्तार आरोपी ने यह भी बताया कि जब्त किया गया ट्रक उसके भाई मौनु यादव (पुत्र स्व. श्रीनाथ यादव) के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन असल में ट्रक का मालिक वह खुद है। उसने यह भी बताया कि कागजी कारणों से ट्रक को अपने भाई के नाम से रजिस्टर कराया था।

बरामद सामान 

पुलिस ने अभियुक्त के पास से, 222 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग ₹35 लाख), 610 रुपये नकद, ट्रक (UP61AT2948) बरामद किया है।

एसपी हेमराज मीना का बयान

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

फरार आरोपी सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही गांजा तस्करी में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

आजमगढ़ पुलिस की लगातार कार्रवाई

आजमगढ़ पुलिस ने हाल के दिनों में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की हैं। जिले में गांजा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा और समाज को नशे के जाल से बचाया जा सकेगा।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़