37 पाठकों ने अब तक पढा
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ के सिधौना, परसौना, मानिकपुर, रामनगर, बेला, विशंभरपुर समेत कई गांवों में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर संत रविदास की मूर्ति पर धूप, दीप, माला व फूल अर्पित किए गए और एक आकर्षक झांकी भी निकाली गई, जो सिद्धेश्वरी धाम से सिधौना बाजार तक गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव प्रकाश राम ने की, जिसमें वीरेंद्र, देवाशीष, जितेंद्र कुमार, चमन कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, प्रधान प्रतिनिधि विष्णु मौर्य, रामाधार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेहनाजपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
![मुख्य व्यवसाय प्रभारी](https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-WhatsApp-Image-2025-02-04-at-22.30.28_357bfe1e-1-96x96.jpg)
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की
Post Views: 36