Explore

Search
Close this search box.

Search

11 February 2025 1:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक और निर्मम हत्या…रक्तरंजित दंपति की मिली लाश ने मचा दिया हडकंप

65 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में रविवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक कोचिंग संचालक और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। दोनों की हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घर के बाहर मिले शव, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि मासूमपुर गांव में सड़क किनारे बने एक घर के बाहर एक पुरुष और एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही खेजुरी और सिकंदरपुर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतकों की पहचान 50 वर्षीय श्यामलाल चौरसिया और उनकी 45 वर्षीय पत्नी बासमती चौरसिया के रूप में हुई है। दोनों के शव घर के बाहर पड़े थे और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या देर रात की गई होगी।

हत्या के पीछे रंजिश या लूटपाट?

पुलिस इस दोहरे हत्याकांड के पीछे संभावित कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या संपत्ति विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि लूटपाट की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है।

गांव में फैली दहशत, परिजनों में कोहराम

इस नृशंस हत्या के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि श्यामलाल चौरसिया एक सीधे-साधे व्यक्ति थे और कोचिंग संचालित कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी और उनकी पत्नी की इतनी निर्मम हत्या से लोग स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़