अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया, जनपद देवरिया में ईसीसीई एजुकेटर (ECCE Educator) और तकनीकी अनुदेशक (Technical Instructor) के संविदा पदों के लिए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन (Document Verification) और दक्षता प्रमाणीकरण (Skill Certification) कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शालिनी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, देवरिया द्वारा 225 प्राथमिक विद्यालयों (209 प्राथमिक विद्यालय और 16 पीएम श्री विद्यालय) के परिसर में स्थित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्रति केंद्र 01 ईसीसीई एजुकेटर और 43 उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों के लिए प्रति विद्यालय 01 तकनीकी अनुदेशक पद हेतु कुल 268 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।
आवेदन प्रक्रिया और विज्ञप्ति
इस भर्ती से संबंधित विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्रकाशित की गई थी, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 निर्धारित थी।
अब, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन और दक्षता प्रमाणीकरण की प्रक्रिया विकास भवन, गांधी सभागार, देवरिया में आयोजित की जाएगी।
अभिलेख सत्यापन की तिथियां एवं समय सारणी
ईसीसीई एजुकेटर पद हेतु
अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन निम्नलिखित तिथियों को किया जाएगा—
14 फरवरी, 2025: सुबह 10 बजे से, क्रम संख्या 1 से 225 तक
15 फरवरी, 2025: सुबह 10 बजे से, क्रम संख्या 226 से 450 तक
17 फरवरी, 2025: सुबह 10 बजे से, क्रम संख्या 451 से 675 तक
तकनीकी अनुदेशक पद हेतु
तकनीकी अनुदेशक के अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 13 फरवरी, 2025 को सुबह 10 बजे से, क्रम संख्या 1 से 129 तक किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को अपने साथ लाने होंगे ये दस्तावेज
सभी शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं 02 प्रमाणित प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित हों—
1. हाई स्कूल (10वीं) का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
2. इंटरमीडिएट (12वीं) का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
3. स्नातक/एनटीटी (या अन्य समकक्ष योग्यता) का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड
5. दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
6. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों को दो अलग-अलग फाइलों में व्यवस्थित करके लाने का निर्देश दिया गया है।
महत्वपूर्ण निर्देश
सभी अभ्यर्थियों को समय पर निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
अभिलेख सत्यापन के बाद ही अंतिम चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दस्तावेजों में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।
यह भर्ती प्रक्रिया शिक्षा विभाग के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है।
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की