अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दुल्हन ने ठगी कर दूल्हे को धोखा दिया। घटना इस प्रकार हुई कि दुल्हन ने शादी के बाद पहले तीन दिनों तक दूल्हे से दूरी बनाई और फिर चौथे दिन रात के समय वह घर से लाखों रुपये की नगदी और बहुमूल्य जेवर लेकर फरार हो गई।
दरअसल, पीड़ित युवक बेरोजगार था और इस वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। पिछले महीने, उसने कस्बे के एक व्यक्ति से मदद मांगी, ताकि वह उसकी शादी करवा सके। इसके बाद, उक्त व्यक्ति ने युवक की मुलाकात हरियाणा के यमुनानगर में रहने वाली लुटेरी दुल्हन के परिवार से कराई। इस मुलाकात के बाद, यह तय हुआ कि दोनों की कोर्ट मैरिज होगी और शादी का पूरा खर्च युवक ही उठाएगा। कोर्ट में शादी के बाद, दुल्हन तीन दिनों तक युवक के घर रही, लेकिन इस दौरान उसने बहाने बनाकर दूल्हे से दूरी बनाए रखी।
फिर, चौथे दिन रात में दुल्हन ने घर से डेढ़ लाख रुपये की नगदी और सोने के गहनों जैसे गले का हार, अंगूठी, कानों के कुंडल, चांदी की पाजेब और छल्ला आदि लेकर फरार हो गई। दूल्हे ने कोतवाली में तहरीर दी और घटना की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने कहा कि तहरीर प्राप्त होने के बाद, फरार दुल्हन की तलाश जारी है।
इस घटना के बाद से कस्बे में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है, और लोग हैरान हैं कि कैसे दुल्हन ने इतनी बड़ी ठगी की योजना बनाई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।