Explore

Search
Close this search box.

Search

23 January 2025 1:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

ये क्या कह रहे हैं अखिलेश यादव, कुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर… .!! 

9 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कुंभ मेले के दौरान मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक कदम करार देते हुए कहा कि कुंभ और प्रयागराज आध्यात्मिक और धार्मिक स्थल हैं, न कि राजनीतिक मंच।

अखिलेश यादव ने यह टिप्पणी समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में की। उन्होंने इस मौके पर दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें “सादगी का प्रतीक” और “छोटे लोहिया” की उपाधि से सम्मानित किया।

भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप

यादव ने कहा, “प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक प्रयागराज में आयोजित कर यह स्पष्ट कर दिया कि वह धर्म का राजनीतिक लाभ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कुंभ मेला धार्मिक श्रद्धा और आध्यात्मिकता का प्रतीक है, न कि कोई राजनीतिक कार्यक्रम। भाजपा अपनी विचारधारा और एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए हर पवित्र स्थल का राजनीतिकरण कर रही है।”

कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी मंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गंगा और मातृशक्ति में गहरी आस्था है और वे बिना प्रचार और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा किए ही संगम स्नान कर चुके हैं।

वक्फ कानून संशोधन पर भाजपा को घेरा

अखिलेश यादव ने वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधन पर भाजपा को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि *”भाजपा सरकार सबसे बड़ी भू-माफिया बन रही है। वह वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने के लिए कानूनों का दुरुपयोग कर रही है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार वक्फ संपत्तियों की रक्षा करने के बजाय, उन्हें अपने हितों के लिए इस्तेमाल करने में लगी है।

मिल्कीपुर उपचुनाव पर प्रशासनिक दुरुपयोग का आरोप

मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर रही है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि निष्पक्ष चुनाव होते हैं तो समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी, लेकिन भाजपा सत्ता और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रही है।

अखिलेश यादव ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अधिकारियों के दुरुपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति को खतरनाक बताया और कहा कि “इस परंपरा से लोकतंत्र को गंभीर नुकसान हो सकता है।”

जनेश्वर मिश्र को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर अखिलेश यादव ने दिवंगत समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि “छोटे लोहिया” के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र का जीवन समाजवादी आंदोलन को समर्पित था।

उन्होंने कहा कि *”अगर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके दिखाए मार्ग पर चलते हैं, तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

भाजपा के खिलाफ चुनावी बिगुल

अखिलेश यादव की इस प्रेस वार्ता को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ एक बड़ा चुनावी हमला माना जा रहा है। सपा प्रमुख ने साफ कर दिया कि वह भाजपा की हर नीतिगत गलती को उजागर करेंगे और जनता को सच्चाई से अवगत कराएंगे।

उन्होंने कहा कि “प्रदेश की जनता अब भाजपा की चालों को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में सपा को भारी समर्थन मिलेगा।”

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़