Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 9:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

मदरसे में छपता था नकली नोट और संचालक की 5 बीवियां ऐसे उडा रही थी बाजार में कि हो गया खेला

179 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नकली नोट छापने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत नकली नोट छापने और उन्हें बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना मुबारक अली उर्फ नूरी, जो मल्हीपुर क्षेत्र के गंगापुर में स्थित फैज़ुर्रनबी मदरसे का प्रबंधक है, यूट्यूब के माध्यम से नोट छापने की तकनीक सीखकर यह आपराधिक गतिविधि चला रहा था।

गिरोह की कार्यप्रणाली

मुबारक अली, जिसकी पांच बीवियां हैं, अपनी पत्नियों के साथ मिलकर नकली नोट छापने और उन्हें ग्रामीण बाजारों में खपाने का काम करता था। नकली नोट छापने के लिए उसने मदरसे का इस्तेमाल किया। यहीं पर एक प्रिंटर, लैपटॉप, स्याही और अन्य सामग्री की सहायता से नकली नोट तैयार किए जाते थे।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बुधवार को मल्हीपुर क्षेत्र में छापेमारी करते हुए भेशरी नहरपुल के पास धर्मराज शुक्ला, रामसेवक और अवधेश पांडे नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गिरोह के मुख्य ठिकाने का पता चला।

इसके बाद पुलिस ने गंगापुर स्थित फैज़ुर्रनबी मदरसे पर छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में नकली नोट बनाने का सामान बरामद हुआ। इस कार्रवाई में पुलिस ने:

प्रिंटर और लैपटॉप, चार बोतल स्याही, ₹14,500 के नकली नोट, ₹14,500 के असली नोट, तमंचा और कारतूस, पांच मोबाइल फोन जैसी सामग्रियां बरामद कीं।

गिरफ्तारी और पूछताछ

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मौके से मुबारक अली उर्फ नूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जमील अहमद नाम के व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मुबारक अली की पांच पत्नियां अलग-अलग स्थानों पर रहकर नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करती थीं।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस जांच के दौरान नकली नोट बनाने और चलाने में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आएंगे।

प्रशासन की सख्ती

एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि नकली नोट बनाने और उन्हें चलाने की कोशिश देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने वाली गंभीर आपराधिक गतिविधि है। प्रशासन ने इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

श्रावस्ती जिले में इस घटना ने मदरसों की आड़ में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, लेकिन इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़