अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया, सलेमपुर। जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह के तीसरे दिन खेल का रोमांच चरम पर पहुंच गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने हुनर और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। क्रीड़ा दिवस की गतिविधियां सभी आयु वर्गों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रकट करती रहीं।
टग ऑफ वॉर का जबरदस्त मुकाबला
टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में बालक वर्ग के मुकाबले विशेष रोमांचक रहे। कक्षा चौथी की ‘अ’ और ‘ब’ टीमों के बीच हुए मुकाबले में चौथी ‘ब’ के छात्रों ने चौथी ‘अ’ के छात्रों को मात दी। वहीं, कक्षा तीसरी के ‘अ’ और ‘ब’ वर्ग की टीमों के बीच हुए मुकाबले में तीसरी ‘ब’ ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में कक्षा तीसरी ‘अ’ की छात्राओं ने तीसरी ‘ब’ को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
कबड्डी के मुकाबले में संघर्ष और उत्साह
कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी ‘ब’ की बालक टीम ने जीत के करीब पहुंचकर भी तीसरी ‘अ’ से हार का सामना किया। बालिका वर्ग की कबड्डी में तीसरी ‘ब’ की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। कक्षा दूसरी की बालिका वर्ग में दूसरी ‘ब’ की छात्राओं ने जीत दर्ज की, जबकि बालक वर्ग में दूसरी ‘अ’ के छात्र विजयी रहे। चौथी ‘अ’ और ‘ब’ की बालिकाओं की भिड़ंत में चौथी ‘ब’ की छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल दिखाया।
छोटे बच्चों की रोमांचक प्रतियोगिताएं
कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
मार्बल एंड स्पून रेस में परिधि गुप्ता, अनुजा यादव और सूर्यांश ने शानदार प्रदर्शन किया।
म्यूजिकल चेयर में अनन्या, ओंकार, शगुफ्ता और तेजस ने सबका ध्यान खींचा।
बैलेंस और बॉल रेस में जाह्नवी, आदर्श, वेदांत और नव्या ने अपनी कुशलता दिखाई।
फ्रॉग जंप में ऋषभ, आर्या, आर्वी और नितिन ने अपनी फुर्ती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रिले रेस में बच्चों का जोश
रिले रेस में चौथी ‘अ’ और ‘ब’ के बालक वर्ग में चौथी ‘अ’ के छात्रों ने विजय हासिल की, जबकि बालिका वर्ग में चौथी ‘ब’ की टीम ने जीत का परचम लहराया।
कबड्डी और खो-खो में शानदार प्रदर्शन
कक्षा पांचवीं ‘अ’ और छठवीं ‘अ’ के कबड्डी मुकाबले में छठवीं ‘अ’ ने जीत दर्ज की। वहीं, आठवीं ‘ब’ और ‘स’ के बीच हुए कबड्डी मुकाबले में आठवीं ‘ब’ की टीम विजयी रही। सातवीं ‘अ’ और ‘ब’ के खो-खो मुकाबले में सातवीं ‘ब’ की टीम ने बाजी मारी। सातवीं ‘स’ और आठवीं ‘स’ के बीच सातवीं ‘स’ की टीम विजयी रही।
वॉलीबॉल और लांग जंप में दमदार प्रदर्शन
वालिवाल में आठवीं ‘अ’ ने आठवीं ‘ब’ को मात दी। लांग जंप में बालक वर्ग में सत्यम यादव ने 15 फीट की छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया। किशन शर्मा दूसरे और हिमांशु सिंह तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कृति ने पहला, नित्या ने दूसरा और अपर्णा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
शॉट पुट और इंडोर गेम्स में उम्दा प्रदर्शन
शॉट पुट में वैभव सिंह, अमन पांडेय और अरबाज आलम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इंडोर खेलों में शतरंज में अरबाज और राज, जबकि कैरम में मानस, आदित्य और शमीर ने उत्कृष्ट खेल दिखाया।
100 मीटर दौड़ में बच्चों की फुर्ती
100 मीटर रेस में बालिका वर्ग में नाव्या और नित्या ने प्रथम स्थान पाया, श्वेता द्वितीय और प्रियांशी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में अरबाज और पवन प्रथम, निखिल यादव द्वितीय और राज तीसरे स्थान पर रहे।
विद्यालय प्रशासन की शुभकामनाएं
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी और निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस आयोजन में खेल शिक्षक राकेश मिश्रा और विभूषिका द्विवेदी के अलावा दिलीप सिंह, प्रमोद कुमार, श्वेता राज, निधि, सरस्वती, आलोक तिवारी, विशाल मिश्र, आशुतोष, वी.एस. पांडेय, वी.वी. सहदेव, एस.के. गुप्ता, अनामिका, अंशु, सरिता, रेनू, मधु और शिवांगी की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।
क्रीड़ा सप्ताह का यह रोमांचक तीसरा दिन, बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की भावना को सशक्त करने में सफल रहा।