जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। समरसता विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद नेता ने मड़हाघाट सेतु के पहुंच मार्ग निर्माण में हो रही अनदेखी को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना के पास स्थित मड़हाघाट सेतु के पहुंच मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि यह पुल जनता के उपयोग में आ सके।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मड़हाघाट सेतु का निर्माण वर्ष 2019 में 11 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से किया गया था, लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद पुल का पहुंच मार्ग नहीं बन पाया है। इस कारण यह पुल आज भी निष्प्रयोज्य बना हुआ है। इस संबंध में कई बार पत्राचार और अनुरोध किए गए, लेकिन लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मऊ के अधिशासी अभियंता द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद नेता ने बताया कि अगर अगले 15 दिनों में मड़हाघाट सेतु का पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया तो मंच के कार्यकर्ता और स्थानीय जनता धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करनी होगी।
यह पुल मऊ और आजमगढ़ जिलों के हजारों लोगों के आवागमन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पहुंच मार्ग के अभाव में न केवल जनता को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, बल्कि यह सरकारी धन के दुरुपयोग का भी स्पष्ट उदाहरण है।
समरसता विचार मंच ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके।