Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शादी में गये घरवाले, लडकी ने बुलाया प्रेमी, रातभर बनाए संबंध, सुबह खाट का सीन देख… 

448 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर के शिवराजपुर में किशोरी संग दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला उलझ गया है। प्रेमी ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी। प्रेमिका के बुलाने पर ही समोसा, चॉकलेट और सिर दर्द की दवा लेकर गया था। जब वह किशोरी के पास से गया था तो वो ठीक थी।

कानपुर के शिवराजपुर के एक गांव में किशोरी छात्रा की मौत का मामला उलझ गया है। हिरासत में लिए गए प्रेमी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद से दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। शुक्रवार रात वह प्रेमिका के बुलाने पर ही समोसा, चॉकलेट और सिर दर्द की दवा लेकर गया था।

पूरी रात वह प्रेमिका के साथ था। शनिवार सुबह तड़के वह अपने घर चला गया था। युवक ने बताया कि सामान लेकर रात करीब 8.30 बजे वह प्रेमिका के घर पहुंचा, जहां पूरी रात साथ ही रुका। इस बीच उसने शारीरिक संबंध भी बनाए।

उस दौरान किशोरी को सर्दी लग रही थी इसलिए उसने आग का इंतजाम भी किया था। सुबह करीब 3.15 बजे उसे सही हालत में छोड़कर वहां से निकल गया था। दोपहर करीब 12 बजे प्रेमिका की मौत की जानकारी मिली।

तीन डॉक्टरों की पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया पोस्टमाॅर्टम

रविवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किशोरी का पोस्टमाॅर्टम किया। रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने के चलते हार्ट व विसरा सुरक्षित रखा गया है। वहीं, दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाइड बनाई गई है।

घर से 20 किलोमीटर दूर रहता है प्रेमी

डीसीपी के अनुसार, प्रेमी युवक छात्रा के घर से करीब 20 किलोमीटर दूर नेवादा गांव का रहने वाला है। पूछताछ में छात्रा की मौत की जानकारी नहीं दे सका। उसका कहना था कि सुबह 3.15 बजे जब वह गया तो छात्रा जिंदा थी। ऐसे में अब विसरा रिपोर्ट ही मौत की असल वजह स्पष्ट कर सकती है। लिहाजा पुलिस विसरा को झांसी फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

ये था मामला

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान शुक्रवार को बेटी को घर पर अकेला छोड़कर परिवार सहित रिश्तेदारों के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने के असालतगंज कानपुर देहात गए हुए थे। शाम को वह पड़ोस के दूसरे घर में रहने वाले बड़े भाई की पांच साल की बेटी को अपने साथ लिटाने के लिए ले आई थी। शनिवार सुबह उसका शव चारपाई पर अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़