Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रोते हुए थाने आई महिला की बात सुनते ही पुलिस वालों के छूटे पसीने, आप भी हो सकते हैं परेशान

378 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला तब सामने आया जब महिला रोते हुए पुलिस थाने पहुंची और दरोगा से अपनी बेटी के लापता होने की बात कही। पुलिस स्टेशन में महिला की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया और अधिकारियों में भी हलचल पैदा हो गई।

घटना का विवरण

घटना अमेठी के टीकरमाफी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की सैटेलाइट शाखा से जुड़ी है। बलिया जिले की रहने वाली एक बीएससी की छात्रा 8 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। छात्रा यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

उस दिन छात्रा की मां ने जब अपनी बेटी को फोन किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। चिंता बढ़ने पर मां खुद यूनिवर्सिटी के सैटेलाइट केंद्र पहुंची, लेकिन बेटी का वहां कोई पता नहीं चला। परेशान मां ने संग्रामपुर थाने में तहरीर देकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मां का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस को संभावित अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही बरती।

आरोपी युवक पर आरोप

जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर को छात्रा प्राइवेट वार्डन की मिलीभगत से अभिषेक पटेल नामक युवक के साथ कहीं चली गई। मां का आरोप है कि वार्डन ने उनकी बेटी को भगाने में सहयोग किया। पीड़िता की मां का यह भी कहना है कि उनकी बेटी गाजियाबाद के विजयनगर चौकी क्षेत्र में उस युवक के साथ रह रही है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

इस मामले में टीकरमाफी चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छात्रा की लोकेशन का पता लगा लिया है और उसे बरामद करने के लिए टीम गाजियाबाद भेजी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मां की बेबसी और न्याय की मांग

लापता छात्रा की मां पिछले कई दिनों से दर-दर भटक रही हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन और वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वार्डन की लापरवाही और मिलीभगत से उनकी बेटी की सुरक्षा खतरे में पड़ी।

यह मामला प्रशासन की कार्यशैली और महिला सुरक्षा के दावों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पीड़िता की मां ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर उनकी बेटी को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़